
नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 23 नवंबर
राजस्थान में सियासी उठापटक बेशक थम गई है, लेकिन इसकी तपिश अभी भी बनी हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां एक निजी समारोह में राजस्थान के विधायकों से मुलाकात की। इस समारोह में भाजपा सहित दूसरे दलों के विधायक भी शामिल हुए। इस मुलाकात को बहुत मायनों में अहम माना जा रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जमालपुर गांव में राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के निवास पर पहुंचे थे। वे यहां आए तो थे एक पारिवारिक समारोह में शिरकत करने लेकिन यह समारोह राजस्थान के कई वरिष्ठ नेताओं व विधायकों की मौजूदगी के कारण राजनीतिक मिलन समारोह स्थल बन गया। दरअसल, इस आयोजन में भाजपा सहित कई दूसरे दलों के विधायक भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में मौजूद एक नेता ने बताया, ‘गृहमंत्री से शिष्टाचार भेंट में कोई चर्चा सीधे तौर पर नहीं हुई, लेकिन विधायकों से राजनीतिक हालात की जानकारी जरूर ली थी। इस आयोजन में सांसद बाबा बालकनाथ, कृषि मंत्री जेपी दलाल, गुरुग्राम के दो विधायक, स्वामी धर्मदेव व सांसद भूपेंद्र यादव के करीबी परिजन ही मौजूद थे। इस दौरान अमित शाह ने भूपेंद्र यादव द्वारा स्थापित पंचमुखी हनुमान की मूर्ति का अनावरण किया। एक सूत्र का कहना है कि इस आयोजन में राजस्थान के 25 से अधिक विधायक पहुंचे थे। हालांकि इनके नाम व पहचान के बारे में कोई जानकारी अाधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं हुई। भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान में सियासी उठापटक के चलते राजस्थान के 100 से ज्यादा विधायक यहां होटल्स व रिजार्ट में महीनेभर तक डेरा जमाए रहे थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें