ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुग्राम में तीन किलोमीटर की दौड़ पहली जून को

गुरुग्राम, 23 मई (हप्र) गुरुग्राम जिला में पहली जून को तीन किलोमीटर की दौड़ (रन) का आयोजन होगा। यह रन पहली जून को सुबह छह बजे लेजर वैली पार्किंग से आरंभ होकर तय रूट से वापस यहीं समाप्त होगी। डीसी...
Advertisement

गुरुग्राम, 23 मई (हप्र)

गुरुग्राम जिला में पहली जून को तीन किलोमीटर की दौड़ (रन) का आयोजन होगा। यह रन पहली जून को सुबह छह बजे लेजर वैली पार्किंग से आरंभ होकर तय रूट से वापस यहीं समाप्त होगी। डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में शुक्रवार की शाम रन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की

Advertisement

बैठक हुई।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि इस आयोजन में भागीदारी के लिए शहर में सक्रिय रनर्स ग्रुप्स, आरडबल्यूए, खिलाडिय़ों, युवाओं, शहरी स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। पूर्व में आयोजित मैराथन की तरह ही इस रन का शुभारंभ लेजर वैली पार्किंग से किया जाएगा।

Advertisement