गुरुग्राम में संक्रमण के 2030 नये मामले, फरीदाबाद में 684 पीडि़त : The Dainik Tribune

गुरुग्राम में संक्रमण के 2030 नये मामले, फरीदाबाद में 684 पीडि़त

प्रदेश में कोरोना को लेकर अच्छे संकेत। लगभग सभी ज़िलों में कोविड के मामलों में कमी दर्ज

गुरुग्राम में संक्रमण के 2030 नये मामले, फरीदाबाद में 684 पीडि़त

नूंह में मंगलवार को कोरोना की तीसरी लहर से  निपटने के लिए सामान्य अस्पताल अल आफिया में मॉक ड्रिल करते अस्पताल के  कर्मचारी। -निस

गुरुग्राम, 25 जनवरी ( हप्र)

कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 2030 और लोग संक्रमण का शिकार हो गए। इसके साथ ही 5689 उपचाराधीनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल संक्रमण के 11 हजार 538 एक्टिव केस हैं।

फरीदाबाद (हप्र): फरीदाबाद में लगातार कोरोना संक्रमण से पीडि़तों की मौत होने का सिलसिला जारी है। आज मंगलवार को दो और संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं मंगलवार को कोरोना वायरस के 684 मामले पॉजिटिव आए है। अच्छी बात यह है कि 4451 मामले ठीक होने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं।

हिसार (हप्र) : मंगलवार को हिसार में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुल 206 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव मिले और 371 मरीज डिस्चार्ज हो गए। जिला कोविड इंचार्ज डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि हिसार में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल संख्या 58382 है जिनमें से 1546 एक्टिव केस हैं और 55688 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

21 लाख 17 हजार 432 वैक्सीनेशन डोज दी : जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कुल 21 लाख 17 हजार 432 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि 12 लाख 68 हजार 645 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 8 लाख 48 हजार 787 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। मंगलवार को जिले में 30 नये मरीज़ आने से कुल संख्या 5589 हो गई है।

कोविड प्रबंध जांचने के लिये मॉकड्रिल

नूंह/मेवात (निस): कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है, इसे लेकर जिले के सामान्य अस्पताल अल आफिया में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह जानकारी डॉ अरविंद कुमार एसएमओ ने दी। डॉ अरविंद कुमार एसएमओ ने कहा कि अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में 600 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन देने वाले तीन प्लांट लगकर पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि एक प्लांट 500 लीटर प्रति मिनट, दूसरा 60 लीटर प्रति मिनट तथा तीसरा 40 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई देने वाला प्लांट पूरी तरह से जनता के लिए समर्पित है।

40 को लगी कोरोनारोधी वैक्सीन

रेवाड़ी (निस): रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स द्वारा श्री श्याम दीवाना मंडल के सहयोग से शहर के सेक्टर-1 स्थित सोलह राही मंदिर के प्रांगण में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। आज 40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

भिवानी में 134 मामले

भिवानी (हप्र): जिले में कोरोना के आज 134 नए मामले आए हैं। इस प्रकार कुल सक्रिय मामले 1203 हो गए हैं। जिनमें से 530 शहरी क्षेत्र 676 ग्रामीण क्षेत्र में। 1203 में से 1168 घरों में उपचाराधीन हैं।

नारनौल में 115 केस

नारनौल ( हप्र): जिला में आज 115 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की कुल संख्या 601 हो गई है। आज 125 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

जींद में 122 संक्रमित

जींद (हप्र): स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को 558 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 122 केस कारोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि आज 175 केस रिकवर भी हुए हैं। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्यां 767 हो गई है।

सोनीपत में एक मौत, 183 केस

सोनीपत (निस): सोनीपत में कोरोना केस के लिहाज से मंगलवार को राहत भरा दिन रहा। करीब दो सप्ताह बाद सबसे कम 183 केस मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत होने से कुल आंकडा 262 पर पहुंच गया है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

लाठीचार्ज से किसान भड़के, हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन

लाठीचार्ज से किसान भड़के, हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन

किसानों की गिरफ्तारी का विरोध, भाकियू नेता राकेश टिकैत भी पह...

आज जंतर-मंतर नहीं चरखी दादरी बनेगा 'अखाड़ा'

आज जंतर-मंतर नहीं चरखी दादरी बनेगा 'अखाड़ा'

विनेश फौगाट के गांव बलाली में महापंचायत में होगा आर-पार की ल...

भारत-जर्मनी के बीच 43 हजार करोड़ की 6 पनडुब्बियों पर चर्चा

भारत-जर्मनी के बीच 43 हजार करोड़ की 6 पनडुब्बियों पर चर्चा

राजनाथ और पिस्टोरियस में रक्षा संबंधों पर बातचीत