पिकअप से रुपए चोरी में 2 गिरफ्तार, 6.50 लाख बरामद
हांसी, 1 मई (निस) सदर थाना पुलिस ने होटल दशमेश के पास पिकअप गाड़ी से 9.44 लाख रुपए चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके 6.50 लाख रुपये बरामद किये हैं। आरोपी विजयपाल निवासी माजरा...
Advertisement
हांसी, 1 मई (निस)
सदर थाना पुलिस ने होटल दशमेश के पास पिकअप गाड़ी से 9.44 लाख रुपए चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके 6.50 लाख रुपये बरामद किये हैं। आरोपी विजयपाल निवासी माजरा व राहुल निवासी खरबला हैं। पुलिस के अनुसार, ओलिवर पावर सॉल्यूशन गांव ढ़ाणी कुतुबपुर की पिकअप गाड़ी फगवाड़ा से बैटरियों की डिलीवरी करके वापस आ रही थी। 23 अप्रैल को गाड़ी में रकम लेकर ड्राइवर विरेन्द्र चाय पीने के लिए बरवाला बाईपास हांसी के पास दशमेश होटल पर रुका था। आरोपियों ने मौका देखकर पिकअप से 9 लाख 44 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। सदर थाना हांसी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
Advertisement
×