अवैध शराब बेचने पर 2 गिरफ्तार, 32 बोतलें बरामद
रेवाड़ी, 7 अप्रैल (हप्र)
जिले में असामाजिक गतिविधियां फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना माडल टाऊन पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से सेक्टर-4 नजदीक पीवरा की ढाणी निवासी आरोपी ईश्वर उर्फ बच्ची को 17.5 बोतल देशी शराब सहित काबू किया है। इसी प्रकार दूसरे मामले में सेक्टर-4 रेवाड़ी निवासी आरोपी नरेश को 15 बोतल देशी शराब सहित काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक कहा कि जिले में पुलिस द्वारा गस्त पड़ताल बढ़ाई गई है, विशेष नाके लगाकर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, शरारत इत्यादि करता पाया गया या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता या बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
