अवैध रूप से पटाखे रखने पर 2 गिरफ्तार
शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाले पटाखे व रॉ-मैटेरियल रखने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर सेक्टर-56 में बिना मंजूरी के शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाले पटाखे बनाये जा रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेड की गई तथा मौके से 40 किलोग्राम पटाखे व 29 किलोग्राम रॉमैटैरियल जब्त किया गया तथा दो आरोपियों को मौका पर गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में बीएनएस व एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में जान मोहम्मद व अल्ताफ निवासी असलातपुर गाजियाबाद शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि उनके गांव का ही एक अन्य व्यक्ति इस मकान में शादी विवाह में प्रयोग किये जाने वाले पटाखे बनाने का काम करता है। उसने दोनों को पटाखे बनाने के लिए दो दिन पहले ही गांव से यहां पर बुलाया था। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
