ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भोजावास में हवाई फायर करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

कनीना, 30 अप्रैल (निस)कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में सप्ताहभर पूर्व हवाई फायर कर दहशत पैदा करने के चार में से दो आरोपियों को पुलिस टीम ने मंगलवार सांय मोहनपुर नांगल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। काबू किए गए...
कनीना में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले युवकों को कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस टीम। -निस
Advertisement
कनीना, 30 अप्रैल (निस)कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में सप्ताहभर पूर्व हवाई फायर कर दहशत पैदा करने के चार में से दो आरोपियों को पुलिस टीम ने मंगलवार सांय मोहनपुर नांगल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। काबू किए गए आरोपियों की पहचान सोमबीर उर्फ बबलू व हेमंत वासी भोजावास के रूप में हुई है। कनीना सदर थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

इस बारे में भोजावास वासी विनोद ने कनीना सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उनका पड़ोसी सोमबीर उर्फ बबलू अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है। शुक्रवार को साढे 9 बजे जब वह अपने घर के पास खड़ा था तब सोमबीर उर्फ बबलू, हेमंत, घनश्याम उर्फ मोटा, अंकुर उर्फ बोना बाइक पर आए। हेमंत ने पिस्टल से दो-तीन हवाई फायर कर दिये। वहीं, सोमबीर, मोटा व अंकुर डंडे दीवारों पर मारकर उन्हें धमकी दे रहे थे।

Advertisement

Advertisement