70 लाख रुपये खर्च कर आरएमसी से बनेंगी 13 गलियां : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़, 20 अप्रैल (निस)
चलो शहर की ओर अभियान के तहत आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने गर्ग काॅलोनी और मुकेश कालोनी में करीब 70 लाख की लागत से 13 गलियों को आरएमसी(रेडी-मिक्स कंक्रीट) से बनाए जाने के कार्य का शिलान्यास स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल फुड़वाकर किया।
इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास का पहिया लगातार आगे बढ़ रहा है और हर रोज एक नई कड़ी जुड़ रही है। बल्लभगढ़ क्षेत्र के विकास में भी कोई कमी वह नहीं रहने देंगे। इस मौके पर नीरज शर्मा ने उन्हें शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। मौके पर स्थानीय पार्षद सोनू वेष्णव ने भी कालोनी वासियों का धन्यवाद व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि वह विधायक मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर रवि दत्त, उमेश सैनी, सुषमा यादव, नीरज दत्त, टेकचंद शर्मा, राजकुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।