ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मनमाेहक लुक के लिए प्रिंटेड साड़ियां

शुरुआती गर्मी के इन दिनों में किसी पार्टी आदि के लिए घर से बाहर निकलना हो तो सबको हलका पहनावा ही अच्छा लगता है वहीं कैरी करने में आसानी होती है। ऐसे में प्रिंटेड साड़ी बेहतर च्वाइस होगी जो आम...
Advertisement

शुरुआती गर्मी के इन दिनों में किसी पार्टी आदि के लिए घर से बाहर निकलना हो तो सबको हलका पहनावा ही अच्छा लगता है वहीं कैरी करने में आसानी होती है। ऐसे में प्रिंटेड साड़ी बेहतर च्वाइस होगी जो आम तौर पर जॉर्जट और शिफॉन जैसे लाइट फेब्रिक में आती हैं।

निधि गोयल

Advertisement

इन दिनों मौसम में गर्मी का अहसास होने लगा हैं तो ऐसे में कुछ भी लाइट व सुहाता-सा पहनने का दिल करता है। स्वाभाविक है अगर कपड़ों में भी कुछ ऐसे फैब्रिक पसंद आने लगें जो आपको पहने हुए हल्के महसूस हों। साथ ही यदि प्रिंट में हो तो और भी सुंदर नजर आते हैं। इसी तरह यदि आप साड़ी को पहनने की इच्छुक हैं तो जरूरी है कि जॉर्जट और शिफॉन में इन्हें पहनें। साथ ही आजकल समर की साड़ी में कई तरह के प्रिंट्स आ रहे हैं। जो देखने में बेहद मोहक नजर आते हैं।

फ्लोरल प्रिंट

साड़ी में यदि आप प्रिंट में कुछ डिफ्रेंट पहनना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट को कैरी करें। ये देखने में बेहद एलिगेंट नजर आती हैं। फ्लोरल प्रिंट में खासकर बेस कलर लाइट होता है। इनमें ऊपर फ्लोरल प्रिंट्स में फ्लॉवर बने होते हैं। जिससे ये साड़ियां पहनी हुई एकदम कूल नजर आती हैं। इनमें आपको बहुत सारे प्रिंट्स मार्केट में मिल जाएंगे। साथ ही आप अपनी पसंद के कलर को भी इनमें खरीद सकती हैं। कलर्स में पेस्टल कलर भी बेहद आकर्षक नजर आते हैं।

पोलका डॉट

आजकल विवाह समारोह हो, बर्थडे हो या फिर अन्य कोई इवेंट, ज्यादातर पार्टियों में भी कोई न कोई थीम होती है। किटी पार्टी में यदि पोलका डॉट की थीम है तो आप साड़ी कैरी करके जा सकती हैं। सफेद, रेड और क्रीम कलर पर पोलका डॉट बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। इतने आकर्षक कि प्रिंट को जब कोई कैरी करे तो पार्टी में शामिल सभी की नजर उस पर टिक जाये। बेहतर हो कि साथ ही आप इसके साथ स्टाइलिश सा ब्लाउज कैरी करें। बहुत जंचेगा यदि इस साड़ी के साथ कोई कट स्लीव्स ब्लाउज पहने और उसमें सुंदर सा नेक बनवाया गया हो। इससे आप स्टाइलिश नजर आएंगी।

बंधेज प्रिंट

यदि आपको किसी पूजा-पाठ से संबंधित आयोजन में कुछ अलग हटकर साड़ी को कैरी करना है तो आप बंधेज प्रिंट में साड़ी को कैरी कर सकती हैं। असल में बंधेज प्रिंट देखने में काफी सुंदर नजर आता है। इनमें आपको बेहद खूबसूरत प्रिंट मार्केट में मिल जाएंगे। बंधेज प्रिंट की साड़ी में डार्क से लेकर लाइट कलर्स की तक सभी की भरमार मार्केट में है। इनमे फैब्रिक जॉर्जट और क्रेप दोनों ही बेहद अट्रेक्टिव नजर आते हैं।

हैंड ब्लॉक प्रिंट

आजकल इस प्रिंट में साड़ी से लेकर ड्रेस सभी काफी पसंद किए जा रहे हैं। और यदि साड़ी की बात की जाए तो इनमें हैंड ब्लॉक प्रिंट काफी पसंद किया जाता है। ये प्रिंट खासकर कॉटन साड़ी में होता है और तकरीबन सब जानते हैं कि कॉटन की साड़ी पहनी हुई गजब का लुक देती है। साड़ी में ब्लॉक प्रिंट के बहुत सारे प्रिंट्स मार्केट में आपको मिल जाएंगे। कॉटन की ब्लॉक प्रिंट साड़ी को आप किसी मीटिंग या फिर वर्कप्लेस में भी सहजता से कैरी कर सकती हैं।

सिल्क प्रिंटेड साड़ी

सिल्क फैब्रिक तो हमेशा से ही बेहद खूबसूरत नजर आता है। और यदि आप सिल्क में इसे कैरी करती हैं तो बहुत हटकर लुक देता है। सिल्क में बहुत सी साड़ियां बॉर्डर लुक में होती हैं। और कई साड़ियां पूरी की पूरी प्रिंटेड लुक में होती हैं जो खूब आकर्षक नजर आती हैं। सिल्क में आपको बहुत सारे प्रिंट देखने को मिल जाएंगे। जो बेहद एलिगेंट नजर आते हैं। इनमें आपको बहुत सारे कलर्स मार्केट में मिल जाएंगे।

Advertisement