ए.चक्रवर्ती
‘कृष-4’ की शूटिंग जल्द ही रफ्तार पकड़ लेगी। इसके निर्माता-निर्देशक और रितिक के पिता राकेश रोशन अपनी इस फ्रेंचाइची फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज़ करना चाहते थे, जो उनकी तरफ से रितिक को जन्मदिन का गिफ्ट होता। पर अब यह संभव नहीं होगा। क्योंकि अभी तक इसकी हीरोइन और दूसरे कुछेक अहम पक्षों का नाम भी फाइनल नहीं हुआ है। लाॅकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग बहुत प्रभावित हुई है। रितिक 2019 की अपनी दो सफल फिल्मों ‘सुपर-30’ और ‘वाॅर’ के बाद से अपनी दुनिया में गुम है। पर हां इस बीच मौका लगते ही ‘कृष-4’ की तैयारी को जरूर थोड़ा-थोड़ा वक्त देते रहते हैं। वह कहते हैं,‘कृष-4 के बारे में अभी भी मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता है। पर हां, मैं अपने रोल के बारे में जानता हूं और उसके अनुरूप तैयारी कर रहा हूं।’
प्रोडक्शन में आएंगी कटरीना
कटरीना कैफ कैमरा हैंडल करने के लिए तैयार हैं। गत दिनों एक एड फिल्म शूट कर वह मालदीव से लौट आई हैं। उनकी बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ डेट का अभी भी कुछ अता-पता नहीं है।
सलमान और रितिक के साथ उनकी नयी फिल्मों की घोषणा जरूर हुई थी। पर निकट भविष्य में इनके सेट पर जाने की संभावना बहुत कम है। 37 की इस उम्र में वह अब अपने भावी जीवन के बारे में शिद्दत से सोच रही हैं। इस सिलसिले में अपने कई मित्र निर्माताओं से सलाह मशविरा कर रही हैं। यही नहीं उनका इरादा छोटे बजट की फिल्में बनाने का है। वैसे वह नए साल में अपने इस फिल्म प्रोडक्शन को शुरू कर देना चाहती हैं। यही नहीं जब तक उनका स्टारडम है, वह लगातार फिल्में करना चाहती हैं। इसलिए फिटनेस पर उनकी नज़र लगातार बनी रहती है। वह बताती हैं, ‘ मैं कैमरे के सामने ज़रूरी मेकअप ही करती हूं। इसके बाद रियल लाइफ में भी किसी तरह के हैवी मेकअप के साथ आना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है।’
फिर फिल्मों में आना चाहती हैं जयाप्रदा
राजनीतिक व्यस्तता से समय निकाल जयाप्रदा ने फिर से फिल्मों में काम करने का मन बनाया है। उम्र के इस पड़ाव में जया ने जिस फिल्म में काम करने का मन बनाया वह एक रुटीन टाइप फैमिली ड्रामा है। वह तीन किशोर और वयस्क बच्चों की मां के रोल में होंगी। वैसे इससे पहले भी जयाप्रदा ने फिल्मों में अपनी पारी शुरू करने का मन बनाया था। मगर वे प्रोजेक्ट किसी न किसी वजह से डिब्बे में बंद हो गए। जया बताती हैं, ‘हमें हमेशा इंडस्ट्री में बाहरी के तौर पर ट्रीट किया जाता था। समारोह में हमारे लिए पिछली पंक्ति में बैठने की व्यवस्था होती थी। मुंबई और दक्षिण की कार्य शैली में एक बड़ा फर्क था। साउथ में एक दिन में तीन शिफ्टों में काम करती थी। बाॅलीवुड में इस बात की कल्पना भी नहीं की जाती थी। अक्सर शाॅट देने का काॅल टाइम सुबह के ग्यारह बजे होता था। कई बार ऐसा भी हुआ कि रात आठ बजे हीरो आता था, उसके बाद शूटिंग शुरू होती थी।’
रकुल प्रीत के शुभचिंतक
रकुल प्रीत सिंह ने अजय देवगन निर्देशित ‘मे डे’ में धमाकेदार एंट्री की है। साउथ की अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त रकुल अब हिंदी फिल्मों में भी पैर जमा चुकी है। इस समय अटैक, सरदार एंड ग्रान्डसन के अलावा वह ‘इंडियन-2’ में भी काम कर रही हैं। कमल हसन की बेहद अहम फिल्म ‘इंडियन-2’ तमिल और तेलुगू के अतिरिक्त हिंदी में भी प्रदर्शित होगी। लेकिन रकुल अपनी इस रफ्तार से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए उन्होंने शुभचिंतकों की मदद लेनी शुरू कर दी। जिसका पहला नतीजा है ‘मे डे’ में अजय की हीरोइन बनना। रकुल के लिए एक अच्छी बात है कि इस फिल्म के डायरेक्टर अजय ही हैं। इसमें उन्हें अमिताभ जैसे महान अभिनेता का भी साथ मिलेगा, जो खुद भी रकुल के टैलेंट के प्रशंसक हैं। बता दें कि फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की शूटिंग के दौरान अजय उनके बेहद आत्मीय बन गए थे। जिसे अब रकुल बहुत अच्छी तरह से यूटिलाइज़ करना चाहती हैं। इसी तरह से रकुल, अक्षय कुमार के साथ भी फिल्में करना चाहती हैं। ख़बर है कि बहुत जल्द अक्षय के साथ भी उनकी एक फिल्म की घोषणा होगी।
किंग खान की यादों में मां-पिता
पिछले दिनों शाहरुख खान ने अपना जन्मदिन बहुत खामोशी से मनाया। वैसे अभिनेता शाहरुख के अंदर एक आम शख्स शाहरुख भी शिद्दत से मौजूद है जो कई बार फुरसत में उन दिनों को याद करता है, जब वह किंग खान नहीं बल्कि एक आम युवक थे। खासतौर से अपने माता-माता से जुड़ी यादों को वह अक्सर बयां करते हैं। 1981 में जब पापा की मृत्यु हुई, तो शाहरुख बहुत छोटे थे। दीदी उनसे थोड़ी बड़ी थी। उनकी मां बहुत हौसले वाली महिला थीं। शाहरुख के मुताबिक किसी भी तरह के दुख-कष्ट में उन्होंने अपनी मां को टूटते हुए नहीं देखा है। वह मजिस्ट्रेट थीं। पापा की मृत्यु के बाद उन्होंने अपने अकेले दम पर दोनों बच्चों का लालन-पालन किया। शाहरुख के अभिनय के शौक से मम्मी-पापा दोनों ही वाकिफ थे। पापा के इंतकाल के बाद उनके इस शौक को मां ने हमेशा प्रोत्साहित किया। शाहरुख को हमेशा यह दुख सालता है कि बतौर हीरो वह उनकी कोई फिल्म नहीं देख पायीं।
समझदार हो गईं सारा
सारा अली खान की फिल्म ‘कुली-नंबर-1’ अब दिसंबर के मध्य में ओटीटी पर रिलीज़ होगी। इसके ट्रेलर पर दर्शकों की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई है। बाॅलीवुड में काफी उम्मीदें जगा चुकीं सारा के दिन बहुत अच्छे नहीं चल रहे हैं। ‘लव आज कल’ के झटके से उभरने के लिए उन्हें एक हिट की सख्त ज़रूरत है। वह फिर से ‘सिंबा’ जैसी कुछ करिश्माई फिल्म चाहती हैं। वह खुद मानती हैं कि इन वर्षों में वह बेहद समझदार हो चुकी हैं। अब उन्हें खुद अपने करिअर का आकलन करना आ गया है। यही वजह थी कि कई लोगों के मना करने के बावजूद वह ‘अतरंगी’ में अक्षय के साथ काम करने के लिए झट तैयार हो गईं। इसमें उनका डबल रोल है। इसमें उनकी एक जोड़ी दक्षिण के बेहद संजीदा अभिनेता धनुष के साथ बनाई गई है। पिछले दिनों ‘कुली नंबर-1’ में वरुण और उनके किंसिंग सीन को ट्रोल किया गया था, पर सारा ने इन ट्रोलर को बहुत नपा-तुला जवाब दिया।