उपभोक्ता अधिकार
कोरोना महामारी के इस दौर में बचाव के तमाम उपायों के बावजूद लगातार मामले बढ़ रहे हैं। कुछ लोग जहां लापरवाही बरत रहे हैं, वहीं कुछ को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें? मास्क और फेस शील्ड को लेकर लोगों के सवालों का जवाब देते हुए जरूरी जानकारी दे रही हैं पुष्पा गिरिमाजी
बाजार में उपलब्ध प्लास्टिक फेस शील्ड कोरोना वायरस के फैलाव को बचाने में कितने प्रभावी हैं? कार्यस्थल पर मेरे कुछ साथी मास्क को दमघोटू बताते हुए इसे पहन रहे हैं, खासतौर पर जब लंबे समय तक बैठना होता है।
निश्चित रूप से मास्क असुविधाजनक है, लेकिन विशेषज्ञ मास्क के विकल्प के तौर पर फेस शील्ड की सलाह नहीं देते। इनका प्रयोग मास्क के साथ अतिरिक्त एहतियात के लिए किया जा सकता है।
संबंधित खबरें: कोरोना से जंग जोश की चाहिए नयी डोज
घर में फिटनेस के लिए भी हो एक कोना
वैक्सीन कुल खुराक और व्यवस्था पर माथापच्ची
महामारी के दौरान उपजी शब्दावली और सीखने का नया मौका
मुझे इसका उल्लेख करना चाहिए कि शुरू में कोविड-19 का फैलाव मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के सांस लेते वक्त मुंह और नाक से निकलने वाले बड़े ड्रॉपलेट के जरिये ही माना जाता था। तब ऐसा समझा गया कि अच्छी गुणवत्ता वाले फेसशीट कारगर हैं। कुछ वैज्ञानिकों ने यहां तक तर्क दिया कि वे श्वसन ड्रॉपलेट्स को रोकने में मास्क से बेहतर हैं। इसके अलावा, इनसे आंखें भी ढक जाती हैं, जिससे वायरस के संपर्क में आने का खतरा कम हो गया और पहनने वाले को दूषित हाथों से चेहरा छूने से छुटकारा मिल गया। हालांकि, बीमारी के हवाई प्रसारण के बढ़ते सबूतों के साथ, यह आशंका हुई कि कान के पास त्वचा और ठोड़ी के बीच की जगह में एरोसोल या सूक्ष्म श्वसन बूंदों को वायरस ले जा सकता है जिससे वायरस से संक्रमित व्यक्ति के आसपास आने वाला भी इसको पहनने के बावजूद संक्रमित हो सकता है।
इसलिए अनेक देश जिन्होंने पहले मास्क के विकल्प के तौर पर फेस शील्ड पहनने की सलाह दी थी, अब अपने रुख को बदल रहे हैं। उदाहरण के लिए जून में सिंगापुर ने कहा कि कोविड-19 टास्क फोर्स ने यह निष्कर्ष निकाला है कि फेस शील्ड, मास्क के समान प्रभावशाली नहीं हैं। इसी तरह, जुलाई में स्विस स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों को फेस शील्ड का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि इससे पहनने वाले को सुरक्षा का भ्रामक एहसास होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक होटल में कोविड-19 के प्रकोप के बाद यह चेतावनी आई थी, जिसमें यह पाया गया था कि फेस शील्ड पहनने वाले होटल के कर्मचारी वायरस से संक्रमित हो गए थे, जबकि मास्क पहनने वाले इससे बच गये थे। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र, अमेरिका भी कहता है कि सुरक्षा के स्तर पर पर्याप्त सबूत नहीं है जिससे यह पता चलता हो कि फेस शील्ड पहनने वाला अपने आसपास संक्रमित किसी व्यक्ति के श्वसन ड्रॉपलेट्स के कारण वायरस के फैलाव की चपेट में न आया हो।
गत पहली सितंबर को अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स के एक जर्नल में फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स विषय पर हालिया लेख भी फेस शील्ड (और सांस छोड़ने के वाल्व वाले मास्क) के प्रयोग को हतोत्साहित करता है और कहता है कि इसका सार्वजनिक रूप से प्रयोग करने से कोविड-19 को रोकने के प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
जब तक कोई सही शोध नहीं हो जाता, मास्क ही बचाव का बेहतर तरीका है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता के साथ। तीनों ही महत्वपूर्ण सावधानियां हैं जो हर किसी को अपनानी ही चाहिए।
क्या फेस मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोक सकते हैं?
जब बात फेस मास्क की होती है तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी गुणवत्ता क्या है और उसे किस तरह से पहना गया है। यहां तक कि बेहतरीन मास्क भी तब फेल है जब वह ढीला हो, चेहरे पर बहुत ज्यादा गैप बना हो या फिर सिर्फ मुंह ढका हो, नाक नहीं।
जहां तक गुणवत्ता का सवाल है, कई अध्ययनों ने अधिकतम दक्षता के लिए अलग-अलग यांत्रिक और इलेक्ट्रोस्टैटिक फ़िल्टरिंग गुणों के साथ विभिन्न कपड़ों से बने तीन-स्तर वाले मास्क को बेहतर घोषित किया है। इसी तरह, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इनर हाइड्रोफिलिक पदार्थ की सिफारिश की, जैसे सूती कपड़ा, अच्छे फिल्टरेशन के लिए एक मिडल पॉलीप्रोपाइलीन लेयर और आउटर हाइड्रोफोबिक पदार्थ जैसे कि पॉलीस्टर या सूती कपड़ा जो ड्रॉपलेट या नमी को सोखे।
मुझे यह भी उल्लेख करना चाहिए कि स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी के बावजूद, कई लोग एक्सहेल वाल्व वाले मास्क का उपयोग करते हैं। यह पहनने वाले की सुरक्षा तो कर सकता है, लेकिन दूसरों पर असर डाल सकता है। असल में उपरोक्त उल्लिखित फिजिक्स ऑफ फ्लुइड रिसर्च पेपर में इन मास्क के संबंध में यह भी कहा गया है, ‘नियंत्रण के लिए मास्क की प्रभावशीलता कम हो गयी क्योंकि काफी कुछ अन फिल्टर्ड रह जाता है।’
इसलिए बिना वाल्व के अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क को सही से पहनें, और अतिरिक्त बचाव के लिए आप इसके ऊपर फेस शील्ड भी पहन सकते हैं।