ए.चक्रवर्ती
अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी वेब सीरीज़ को लेकर काफी संतुष्ट दिखाई पड़ रही हैं। वैसे सौंदर्य के मंच से आई अभिनेत्री दीया को कभी बड़ा स्टार नहीं माना गया। अब यह दीगर बात है कि तीन साल पहले रणबीर कपूर की संजू में उनकी उपस्थिति की काफी चर्चा हुई थी। पर बावजूद इसके उन्हें कुछ नोटिस नहीं किया गया था। लिहाज़ा वह भी वेब सीरीज़ की तरफ मुखातिब हुई। यहां दो बातें बहुत अच्छी हुई। पहला, पांच-छह घंटों की वेब सीरीज में उनके रोल को खूब फुटेज दिया गया। दूसरे, रोल ठीक-ठाक होने की वजह से उन्हें खुलकर अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिला। यही वजह थी कि 2019 की अपनी एक वेब सीरीज के दूसरे सीजन में वह फिर अपने लोकप्रिय करेक्टर कैनाज़ अख्तर में ढलती दिखाई पड़ेंगी। अब दीया भले ही इस बात से इनकार करें पर सच तो यह है कि फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा उनकी एक्टिंग स्किल को कम आंका है। 21 साल के फिल्म करिअर में उन्हें यादगार रोल के लिए कम ही याद किया जाता है। अब जबकि वेब सीरीज़ ने उन्हें एक बड़ा मौका दिया है, तो उम्मीद की जा सकती है कि दीया एक बार फिर चमकेगी।
रोहित के साथ रणवीर का ‘सर्कस’
निर्देशक रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ अपनी अगली फिल्म ‘सर्कस’ की घोषणा कर दी है। असल में ‘सिंबा’ के बाद से ही रोहित के पसंदीदा हीरो बन गए हैं । पिछले दिनों पोगो चैनल पर सिंबा पर कार्टून फिल्म जारी करते हुए भी उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया था। मगर इससे पहले अपनी फिल्म सूर्यवंशी के हीरो अक्षय कुमार के साथ भी उनकी अच्छी ट्यूनिंग जम गई थी। बाद में स्थितियां बदल गई। पर बीच में यह भी सुनने को मिला था कि उनकी अगली फिल्म के हीरो शाहरूख खान होंगे। अब जैसे तय हो गया है कि अजय देवगन के बाद रणवीर सिंह उनके पसंदीदा हीरो हैं।
रुकेगी नहीं ‘परिणीति’
परिणीति चोपड़ा की दो फिल्में ‘पिंकी’ और ‘संदीप फरार’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ जल्द ओटीटी पर आएगी। इसी के उनकी एक बेहद महात्वाकांक्षी फिल्म ‘साइना’ की भी फिर से सुगबुगाहट है। पिछले कई साल से इस फिल्म ने कई रुकावटों का सामना किया है। पहले इस फिल्म की हीरोइन श्रद्धा कपूर थीं। उन्होंने यह फिल्म छोड़ी तो इसमें परिणीति की एंट्री हुई। विश्व प्रसिद्ध बेडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक पर आधारित इस फिल्म में साइना के मुख्य किरदार को करने के लिए परिणीति ने अपनी ओर से तैयारी करने में कोई कमी नहीं बरती है।
बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’, ‘केसरी’ जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद उनका करियर उस तरह से आगे नहीं बढ़ा, जिसकी उम्मीद उन्होंने की थी। पर बावजूद इसके इन वर्षों में परिणीति का संघर्ष ज़रा भी कमजोर नहीं पड़ा है।
हुमा को पसंद नारियल और नींबू पानी
पिछले छह माह में अभिनेत्री हुमा कुरैशी की दुनिया काफी बदली है। पहला, तो इधर वह किसी तरह की बयानबाज़ी से अपने आपको थोड़ा दूर रखना पसंद करती है। दूसरा, वह अब ऐसी फिल्में ज्यादा करना चाहती है, जिसमें उनके काम को ज्यादा से ज्यादा नोटिस किया जाए। यही वजह थी कि तीन हीरोइन वाली अक्षय कुमार की बेलबाॅटम में उन्होंने बेेेेहिचक काम किया। इन दिनों रिलीज की तैयारी कर रही इस फिल्म में उनके अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता ने भी काम किया है। उनके मुताबिक, खाने की काफी शौकीन हाने के बावजूद अपने वजन को नियंत्रित करना उन्हें बहुत अच्छी तरह से आता है। अब जैसे कि इस लाॅकडउन में नारियल और नींबू-पानी उनका प्रिय ड्रिंक रहा। वैसे भी दिन में दो बार नारियल और तीन-चार गिलास नींबू पानी लेना वह कभी नहीं भूलती हैं। घर में फुरसत के दौरान इनकी संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।
फैंस को सनी का इंतजार
इन दिनों अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपर को लेकर ज्यादा व्यस्त रहते हैं। जाहिर है ऐसे में उनकी फिल्मी गतिविधियां एकदम शांत हैं। मगर अचानक क्यों और कैसे उन पर निर्देशन का भूत सवार हुआ है कि वह अक्सर बीच-बीच में निर्देशन के मैदान में उतर जाते हैं। अब तक दो फिल्में ‘घायल रिटर्नस’ और ‘पल- पल दिल के पास’ में भी सनी निर्देशन कर चुके हैं लेकिन दोनों फिल्में नाकाम रही हैं। ऐसे में उनका अभिनेता मन एकदम कहीं छिप गया है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सनी को अपनी दो फिल्मों ‘घायल’ और ‘गदर-एक प्रेम कथा’ पर हमेशा गर्व रहेगा। लेकिन सनी के फैंस को उनके पर्दे पर लौटने का फिर से इंतज़ार है।
रिचा ने आंखों से क्या कह दिया…
रिचा चड्डा के करियर में उनकी एक फिल्म ‘फुकरे’ के इस किरदार का बड़ा योगदान रहा है। अब उनके इसी किरदार को लीड में रखकर एक फिल्म बन रही है ‘भोली पंजाबन’ । देखा जाए तो रिचा जैसी उम्दा अभिनेत्री का अभी तक सही आंकलन नहीं हो पाया है।
रिचा कहती है,‘ गैंग ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘कैबरे’, ‘पंगा’ तक मेरे शानदार परफोर्मेंस का और सही ढंग से मूल्यांकन होता। पर होता क्या है, मेरी निजी जिंदगी या मेरी किसी बयानबाजी को ही हाइप किया जाता है।’ खैर, इधर उनकी लाइफ स्टाइल में ज्यादा तड़क-भड़क नहीं दिखाई पडती है। बस,उन्हें अपनी आंखों से बहुत प्यार है। वह ऐसा मानती हैं कि उनके फिल्मी भाव अभिव्यक्ति में उनकी आंखों ने उनकी काफी मदद की है। यही वजह है कि रिचा के मेक-अप का मुख्य लक्ष्य उनकी आंखें होती हैं। वे मानती हैं कि फिल्मों में उनकी आंखों ने भी जुबान का काम किया है।