डॉ़ बी मदन मोहन
खेलो-कूदो, पढ़ो-लिखो और सब पर रौब जमाओ
रात को जल्द सो जाओ पर सुबह-सुबह उठ जाओ
सभी बड़ों को नमन करो और जमकर खूब नहाओ
पानी फिर भी बचाओ रे भैया, पानी फिर भी बचाओ।
खाओ-पियो और घूमो-गाओ, जी भर मौज उड़ाओ
अपने घर-आंगन में लेकिन पेड़ जरूर लगाओ
थोड़ा-सा जल देकर सींचो, जीवन भर फल पाओ
पेड़ जरूर उगाओ रे भैया, पेड़ जरूर उगाओ।
तोता मैना कोयल चिड़िया, अपने पास बुलाओ
कुदरत के सुंदर जीवों को अपना मीत बनाओ
सुबह-सवेरे घर की छत पर चुग्गा इन्हें खिलाओ
इनके प्राण बचाओ रे भैया, इनके प्राण बचाओ।
ईद दिवाली गुरुपर्व और क्रिसमस खूब मनाओ
बंब-पटाखे शोर-धुएं से लेकिन इन्हें बचाओ
वातावरण पास का अपने निर्मल स्वच्छ बनाओ
पर्यावरण बचाओ रे भैया, पर्यावरण बचाओ।