दीप्ति अंगरीश
जब भी दिमाग में होम डेकोर की बात आती है, तो बजट बनाना होता है। बजट आपकी जेब पर निर्भर करता है। लेकिन कई बार कम खर्च में बेहतर विकल्प मिल जाते हैं। भीड़ से हटकर। इसके लिए जरूरी है बेहतर जानकारी, सही सोच, आत्मविश्वास और नया करने का जुनून। आप इस हिदायत को अपने होम डेकोर में जोड़ सकते हैं। बॉटल आर्ट आपके लिए मुफीद है। इसमें बेकार बोतलों से सजावट की जाती है। जब यह हो जाता है, तो हर कोई आपकी तारीफ ही करता है।
कैसी-कैसी बोतलों की जरूरत
आप में से अधिकतर लोगों ने रेस्तरां, होटल, फिल्मी पत्रिकाओं, आलीशान घरों, स्क्रीन आदि पर बॉटल आर्ट को देखा होगा। आपकी भी ख्वाहिश हुई होगी बॉटल आर्ट से अपने आशियाने को सजाने की। आप कम पैसे खर्च करके और रचनात्मकता से स्वयं बॉटल आर्ट की आर्टिस्ट बन सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए बोतलें। बोतलें आपको घर में मिल जाएंगी, जैसे- कोल्ड ड्रिंक बॉटल, वाइन बॉटल, जार, परफ्यूम बॉटल आदि। ये कांच, मेटल या प्लास्टिक की हो सकती हैं।
मार्बल, मोती और धागा…
बॉटल आर्ट के लिए केवल बोतलों को इकट्ठा करने से बात नहीं बनेगी। बॉटल आर्ट के लिए जरूरत होगी एम सील, चिपकाने वाला पदार्थ, इनेमल या एक्रैलिक पेंट, बांस की डोरी, विभिन्न आकार के छोटे-छोटे मार्बल के टुकड़े, कंचे, मोती, रेशमी धागे आदि। खर्चे की बात करें, तो बॉटल आर्ट के लिए बजट नहीं गड़बड़ाता। बस, डेकोरेशन और पेंट का खर्च और फ्री की ढेर सारी रचनात्मकता। इस तरह आप बन जायेंगी बॉटल आर्ट एक्सपर्ट।
सफाई भी अहम
सबसे पहले यह बात जेहन में रखें कि बॉटल आर्ट सिर्फ बोतलों पर पेंटिंग भर नहीं है। इसमें बारीकी भी अहम होती है। सफाई को ही लें। गंदी, धब्बेदार जगह पर कोई कलाकारी निखर कर सामने नहीं आ सकती है। इसलिए बॉटल आर्ट से पहले बोतलों की सफाई जरूरी है। तभी बॉटल आर्ट का हर पीस निखरेगा। इसे शुरू करने से पहले बोतलों को डिटर्जेंट से धो लें। किसी भी तरह का दाग-धब्बा हो तो मिटा दें। बोतलों की डीप सफाई के लिए इन्हें विनेगर और ताजे पानी से धोएं। बोतलों के सूखने पर ही आर्ट वर्क करें। इतना तय मानिए कि बॉटल आर्ट फाइन दिखे। इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी।
इन बातों का भी रहे ध्यान
एक्सपर्ट की मानें, तो बोतलों पर पेंट करने के दौरान कुछ बातों की अनदेखी बिल्कुल नहीं करें। जैसे पेंट इनेमल करें या एक्रैलिक- हमेशा मास्क और गलव्स पहनकर करना चाहिये। पेंट में मौजूद जहरीले तत्व आपके शरीर में नहीं जाएं। जब आपने बोतल को पेंट कर लिया उसे धूप में सुखाएं, क्योंकि सूखने में इनेमल पेंट को पांच दिन और एक्रैलिक पेंट को एक दिन लगता है। उसके बाद ही आप अपनी कलाकारी को अपने माध्यम पर दिखायें।
पेपर पर पूर्वाभ्यास
पहली बारे कोई काम कर रहे हैं तो उसमें गलतियां होना लाजिमी है। इसका मतलब यह नहीं कि काम करना ही छोड़ दें। बेहतर रहेगा कि आप किसी भी स्टाइल में बॉटल पर पेंटिंग बना रहे हैं उसकी पहले पेपर पर प्रैक्टिस कर लें। बॉटल आर्ट को आप बोतलों के अलावा वास, लैंप, कैंडल, पेपर वेट, वॉल हैंगिंग, फ्लावर पॉट आदि पर भी अंजाम दे सकते हैं।
घर या वर्क स्टेशन की सज्जा
इस अनूठी डिज़ाइन की गयी बोतल द्वारा अपने घर के सबसे पसंदीदा स्थान को सजाएं या फिर इसे अपने वर्क स्टेशन अथवा शो केस में भी रख सकते हैं। बोतल को पानी से भरकर फूलों या पत्तेदार पौधों को सजाने के लिए एक प्राकृतिक विकल्प के रूप में उपयोग किया जा सकता है। फूलों-पौधों को बोतल के ऊपर इस तरह रखें कि इनका तना पानी में डूबा रहे। यदि विवाह, गृह-प्रवेश या नामकरण समारोह हो तो आप दिए गए स्थान में अपना व्यक्तिगत संदेश लिख सकते हैं।