प्रदीप सरदाना
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ पिछले वर्ष अगस्त में सिनेमा घरों में रिलीज तो हो गयी थी लेकिन कोरोना के डर के कारण लोगों को सिनेमा घर तक लाने में नाकामयाब रही। बाद में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी यह अक्तूबर में रिलीज हुई थी। ओटीटी पर फिल्म को दर्शकों ने पसंद भी किया। अब इसी फिल्म का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होने जा रहा है। सोनी मैक्स शनिवार 19 फरवरी को रात 8 बजे ‘चेहरे’ का प्रसारण करेगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा अनु कपूर, समीर सोनी, रघुवीर यादव और रिया चक्रवर्ती भी फिल्म में हैं। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने और निर्माण आनंद पंडित ने किया है।
सोनाली बेंद्रे की वापसी
सोनाली बेंद्रे हिन्दी सिनेमा की एक खूबसूरत हीरोइन रही हैं। उनके खाते में सरफरोश, दिलजले, हम साथ साथ हैं, जख्म, मेजर साहब और कल हो ना हो जैसी कई फिल्में हैं। साथ ही वह टीवी के कई शो से जज के रूप में भी जुड़ी रहीं। लेकिन 2018 में सोनाली अचानक कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का शिकार हो गई थीं। इसके बावजूद अच्छा यह हुआ कि बेहतर उपचार, अच्छे भाग्य और सावधानियाें के चलते वह ठीक हो गईं। और अब तीन साल बाद वह ज़ी टीवी से एक शो के जज के रूप में अपनी वापसी करने जा रही हैं। ज़ी टीवी ने सोनाली को अपने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ के जल्द शुरू होने वाले सीजन 5 का जज बनाया है। बता दें कि इस शो के दो अन्य जज के रूप में चैनल रेमो डिसूजा और मौनी रॉय के नाम की घोषणा पहले ही कर चुका है। सोनाली इससे पहले ज़ी टीवी के ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़’ की भी जज रह चुकी हैं। सोनाली कहती हैं-‘एक लंबे ब्रेक के बाद जी टीवी पर बच्चों के इस शो के जज के रूप में अपनी वापसी से मैं बहुत खुश हूं। मैं हमेशा डांस की बड़ी फैन रही हूं। फिर ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के डांस देखना तो मेरे लिए बेहद सुखद रहेगा। हां, इस शो को मैं पहली बार जज कर रही हूं। लेकिन पिछले कई बरसों से इस शो को देखती रही हूं। फिर ज़ी के साथ तो पहले से जुड़ी रही हूं। इसलिए यह वापसी तो मेरी घर वापसी-सी है।’
रहस्य-रोमांच से रंगी ‘स्पाई बहू’
टीवी ने बहुओं के कई रूप दिखाये हैं। कभी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की बहू तो कभी ‘कहानी घर घर की’ और ‘कहीं किसी रोज’ की बहू के रूप में। यहां तक कलर्स चैनल ने तो ‘बेलन वाली बहू’ दिखाकर भी दर्शकों का दिल जीता था। अब वही कलर्स चैनल एक और नए अंदाज़ की बहू लेकर आ रहा है, जिसका नाम है ‘स्पाई बहू’। जल्द शुरू होने वाला यह सीरियल एक ऐसी प्रेम कहानी है जो रहस्यों से भरी है। सीरियल की नायिका सेजल एक जासूस है, जो एक युवक योहान से प्रेम करती है। लेकिन योहान को लेकर शक है कि वह आतंकवादी है। इससे इनकी प्रेम कहानी सात सवालों के घेरे में आ जाती है। सेजल की भूमिका सना सैयद को और योहान की सेहबान अज़ीम को मिली है। सना कहती हैं-‘एक जासूस की भूमिका निभाना और इस तरह के कांसेप्ट से जुड़ना मेरे लिए एक सपना-सा है। मेरा किरदार एक ऐसी लड़की है, जो बाहर से चुलबुली और अंदर से मजबूत इरादों वाली लड़की है।’ उधर अजीम का कहना है- ‘मेरे किरदार में कई परतें हैं। मेरे आते ही कहानी में जो रहस्य के रंग आते हैं वो मुझे बेहद पसंद हैं।’
‘कामना’ की कहानी में नया ट्विस्ट
सोनी चैनल का सीरियल ‘कामना’ दर्शकों को अच्छा-खासा पसंद आ रहा है। इस कहानी को कुछ और दिलचस्प बनाने के लिए अब कहानी में एक नया ट्विस्ट लाने के लिए एक नए किरदार साक्षी का आगमन हुआ है। वर्तमान ट्रैक में दिखाया है कि बड़े-बड़े सपने देखने वाली आकांक्षा के चले जाने से मानव और यथार्थ अकेले से हो गए हैं। दोनों के दिल अंदर से दुखी हैं। पर दोनों एक -दूसरे को खुश दिखाने की कोशिश करते हैं। हालांकि बालक यथार्थ के लिए तो यह और भी बड़ा झटका है। स्कूल में भी इससे यथार्थ को काफी दिक्कत आती है। तब उसके स्कूल की काउंसलर साक्षी, यथार्थ की मदद के लिए आती है। साक्षी की भूमिका को निभाने की ज़िम्मेदारी अभिनेत्री रामनीतू चौधरी को मिली है जो दक्षिण मनोरंजन उद्योग का एक सफल नाम है। रामनीतू कहती हैं-‘जब मुझे मेरी भूमिका के बारे में बताया गया तो मैं उसे सुन अपने आंसू नहीं रोक सकी। यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला अनुभव था। यह कहानी जहां मध्यम वर्गीय परिवारों के विचारों के टकराव को दर्शाती है वहीं ऐसे लाखों दबे हुए सपनों को भी। मेरा किरदार कहानी में ताजे हवा का झौंका होगा। साक्षी जहां यथार्थ की मदद करेगी वहीं वह मानव की दोस्त भी बन जाएगी।’