नाइट स्किन ट्रीटमेंट से चमकदार त्वचा
दिनभर के तनाव, प्रदूषण व धूप के असर से हमारी स्किन अपनी चमक खो देती है। ऐसे में त्वचा की रिपेयर के लिए रात के वक्त स्किन केयर ट्रीटमेंट जरूरी है। सही उत्पादों को सही क्रम में लगाया जाए तो...
दिनभर के तनाव, प्रदूषण व धूप के असर से हमारी स्किन अपनी चमक खो देती है। ऐसे में त्वचा की रिपेयर के लिए रात के वक्त स्किन केयर ट्रीटमेंट जरूरी है। सही उत्पादों को सही क्रम में लगाया जाए तो त्वचा कोमल और चमकदार हो जाती है। वहीं रात को होंठों की त्वचा की मरम्मत के लिए लिप स्लीपिंग मास्क फायदेमंद होता है।
हमारी त्वचा हमारे आसपास होने वाले प्रदूषण, धूप, सूर्य की किरणों, हानिकर रसायनों, धूल मिट्टी और तनाव के कारण प्रभावित रहती है। इसलिए शाम को घर में आने के बाद रात के समय स्किन केयर ट्रीटमेंट जरूरी हो जाता है। क्योंकि इस समय त्वचा के कुदरती ठीक होने की प्रक्रिया तीव्र हो जाती है। इस वक्त त्वचा को पोषण की जरूरत होती है। त्वचा की तेजी से रिपेयरिंग के लिए उस पर सही उत्पादों को सही क्रम में लगाना जरूरी है, ताकि त्वचा अंदर तक कोमल, साफ, हाइड्रेट और चमकदार रहे।
त्वचा की सफाई
नाइट स्किन केयर रुटीन के लिए थकी हुई त्वचा को तरोताजा करने के लिए मेकअप साफ करने के बाद फेसवॉश से साफ करें। रात के लिए नाइट क्रीम की जरूरत होती है। नाइट क्रीम लगाने से पहले कुछ स्पेशल पैक भी लगाए जा सकते हैं। रेगुलर नाइट क्रीम के लिए आलमंड ऑयल, कोकोनट ऑयल, रोज़ वॉटर और ग्लिसरीन को एक साथ छोटे बर्तन में मिलाएं, फिर खौलते पानी में इस बर्तन को रखकर उसमें हल्का सा गर्म करें। एंटी-एजिंग नाइट क्रीम के लिए कोकोनट ऑयल और वर्जिन ऑयल मिलाकर इसे भी डबल बॉयल करके खौलते पानी में बर्तन को डालकर इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
काले धब्बे, बेजान त्वचा और असमान त्वचा टोन के लिए नाइट क्रीम तैयार करने के लिए एलोवेरा का ताजा पल्प व लैवेंडर ऑयल को मिलाकर चेहरे पर कुछ देर लगाकर रखें और आधे घंटे के बाद धो लें। इसके लगातार इस्तेमाल से त्वचा साफ व चमकदार दिखती है।
एंटी-एजिंग, नाइट क्रीम के लिए एवोकेडो, अंडे और दही का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका पेस्ट बनाकर इसमें अंडा या दही मिक्स करके इसे सप्ताह में दो बार लगाने से त्वचा को रिपेयर का काफी समय मिलता है। रात के समय स्किन पर इसका दोगुना असर होता है।
ड्राई स्किन के लिए पैक बनाते समय उसमें बादाम का तेल, कोका बटर, रोज़ वॉटर का इस्तेमाल करें। कोका वॉटर और बादाम के तेल को गर्म करके उसमें रोज़ वाटर और शहद मिलाएं। रात के समय एंटी एजिंग क्रीम लगाने से पहले इसे लगाया जा सकता है।
होंठों की देखभाल
रात का समय होंठों की त्वचा की मरम्मत के लिए उपयुक्त होता है, जिसके लिए लिप स्लीपिंग मास्क फायदेमंद होता है, जो होंठों की त्वचा को पोषण देकर उनके रुखेपन को ठीक करके उसकी पपड़ीदार बनावट को मुलायम बनाता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से होंठ मुलायम और नमीयुक्त रहते हैं। -इ.रि.सें.

