सिल्क ड्रेस के साथ आकर्षक लुक
सुबह और शाम की सर्दी में जरूरी हो गया है कि कुछ भी ऐसा वियर करें जो लाइट हो, फुल स्लीव हो, साथ ही जिसमें ठंड न लगे। अगर देखा जाए तो जब हम किसी पार्टी या गेट टुगेदर में जाते हैं तो अकसर मौसम और फैशन दोनों को देखकर कपड़े पहनते हैं। ऐसे में आपको भी किसी पार्टी में जाना है तो सिल्क या फिर बनारसी लुक वाली ड्रेस पहनें जो मौसम के हिसाब से भी हैं और इनमें आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।
अनारकली सूट
किसी समारोह में सूट पहनना हो तो अनारकली बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि सिल्क या फिर बनारसी लुक में अनारकली सूट ज्यादा सुंदर लगते हैं। साथ ही ये फ्लोरलेंथ के साथ फुल स्लीव्स होते है जो देखने में आकर्षक लगते हैं व इनमें ठंड से भी बचाव होता है। इनमें आप स्लीव्स स्टाइलिश तरह से बनवा सकती हैं जैसे कफ स्लीव्स या फिर पफ स्लीव्स। दरअसल, सभी इनमें सुंदर लगती हैं। नेक में आप कॉलर नेक बनवाएं जो स्टाइलिश भी नजर आएगी और आपको इनमें ठंड भी नहीं लगेगी।
साड़ी
यदि आपको किसी ऐसी पार्टी में जाना है जहां आपको साड़ी वियर करनी है तो बनारसी या फिर सिल्क साड़ी वियर करें क्योंकि इनमें एक से एक डिजाइन आते हैं और इनका फैब्रिक ठंड के मौसम के अनुकूल होता है। इनमें आपको ढेरों डिजाइन मिल सकते हैं। साथ ही इन साड़ियों में ब्लाउज भी आप स्टाइलिश बनवा सकती हैं। ब्लाउज की स्लिव्स लॉन्ग ही रखवाएं। साथ ही नेक भी हाफ कॉलर या फुल कॉलर में बनवा सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज पर जब आप इन साड़ियों को पहनती हैं तो आपकी पर्सनैलिटी भी हटकर नजर आती है।
स्कर्ट और टॉप
आजकल युवतियां स्कर्ट-टॉप को काफी पहनती है जिसमें वे सिल्क या बनारसी स्कर्ट जो प्रिंट्स में हो उसको तवज्जो देती हैं। स्कर्ट-टॉप स्टाइलिश व मॉडर्न नजर आता है। इन स्कर्ट में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही इनमे कलर्स भी बहुत सुंदर आते हैं जैसे बोटल ग्रीन, नेवी ब्लू, रेड व मैरून आदि। जिन्हें आप पहनती हैं तो आपका ओवर ऑल लुक आकर्षक नजर आता है। आप यदि सिल्क और बनारसी लुक में प्रिंटेड डिजाइन में स्कर्ट को कैरी कर रही हैं तो साथ में आप टॉप को कंट्रास्ट में कैरी कर सकती हैं।
कोर्ड सेट
यदि आपको किसी ऑफिशियल पार्टी में जाना है और कोर्ड सेट आपको भाता है। तो आप सिल्क या फिर बनारसी लुक में कोर्ड सेट कैरी कर सकती हैं। ये काफी सुंदर लगते हैं। कोर्ड सेट की मार्केट व ऑनलाइन ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। थ्री पीस भी कोर्ड सेट होते हैं जिनमें अंदर इनर, नीचे पेंट और ऊपर कोट स्टाइल में फुल स्लीव्स में श्रग होता है। कोर्ड सेट को प्लेन या फिर प्रिंट्स में कैरी किया जा सकता है।
