विभिन्न विशेषज्ञों को किया सम्मानित
प्रसिद्ध भूभौतिकीविद् डॉ. एएन भौमिक को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (ग्राउंडवाटर जियोफिजिक्स) से सम्मानित किया गया। इंजीनियर डीके शर्मा को बांध सुरक्षा में नेशनल ऑनर फॉर ग्लोबल लीडरशिप से सम्मानित किया गया। इंजीनियर विवेक कपाड़िया को बांध सुरक्षा के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियों ने संबोधित किया, जिनमें ईएजीई होल्डिंग बीवी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्सेल वैन लून, परमाणु खनिज निदेशालय के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर डॉ. एके चतुर्वेदी, केंद्रीय मृदा एवं सामग्री अनुसंधान केंद्र (सीएसएमआरएस) की निदेशक, डॉ. आर. चित्रा, खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं डीडीएजी के संस्थापक एवं अध्यक्ष, डॉ. गोपाल धवन, सीएसआईआर-पूर्वोत्तर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक एवं जेसी बोस राष्ट्रीय फेलो, डॉ. वीएम तिवारी, आईसीओएलडी के अध्यक्ष, इंजी. डीके शर्मा और एएफ एकेडमी के चेयरमैन, डॉ. संजय राणा प्रमुख वक्ता रहे।
सम्मेलन का मकसद विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर लाना, अनुभवों को साझा करना और विभिन्न एप्लीकेशंस में जियोफिजिक्स के उपयोग को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श करना था। यह सम्मेलन एक प्रदर्शनी के साथ आयोजित किया गया। आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन के दौरान टेक्निकल कमेटी को 9 देशों से सम्मेलन के विभिन्न विषयों पर आधारित साइंटिफिक पेपर्स सारांश प्राप्त हुए। इनमें से 44 पूर्ण पत्रों को सम्मेलन के विचार-विमर्श में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
