Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Cyber ​​fraud case: नूंह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार व यूपी के दो आरोपी गिरफ्तार

Cyber ​​fraud case: नूंह जिले की साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और फर्जी बैंक खातों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
Advertisement

Cyber ​​fraud case: नूंह जिले की साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और फर्जी बैंक खातों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह कार्रवाई साइबर थाना में दर्ज एक केस के तहत की गई है। इस केस की शुरुआत इंस्पेक्टर चन्द्रभान सिंह की टीम द्वारा की गई थी, जिन्होंने गत 12 सितंबर को पुन्हाना-शिकरावा रोड, रहीड़ा के पास एक खाली पड़ी दुकान पर छापा मारकर तीन साइबर ठगों जिनमे सगे भाइयों निजामुद्दीन, जमालुद्दीन निवासी हवेलिया मोहल्ला, बीसरू थाना बिच्छौर और शाहिद पुत्र यूसुफ निवासी बदखल, फरीदाबाद को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

Advertisement

छापे के दौरान आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड, फ्रॉड मोबाइल फोन, वॉलेट, और संदिग्ध व्हाट्सएप चैट्स बरामद की गई थीं। जांच में पाया गया कि ये लोग व्हाट्सएप, फेक सोशल मीडिया अकाउंट और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर ऑनलाइन ठगी करते थे।

Advertisement

जांच के दौरान शाहिद से बरामद मोबाइल में एक एक्सिस बैंक खाता का मिला, जो श्रीनिवास सिंह, निवासी 33 फीट रोड, संजय कॉलोनी, फरीदाबाद के नाम पर पंजीकृत था। बैंक रिकॉर्ड से पता चला कि इस खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी में उपयोग हुआ है। बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार खाते से जुड़ी तीन साइबर पोर्टल पर कई शिकायतें अलग-अलग राज्यों से दर्ज पाई गईं। जिनमें

भिवानी हरियाणा से दो हजार रुपये, सेनापति मणिपुर से 28 हजार, राजूर अहमदनगर, महाराष्ट्र से दो लाख 14 हजार 47 रुपये की ठगी का खुलासा हुआ। जब खाता धारक श्रीनिवास सिंह से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे अनपढ़ हैं और उनका खाता उनके बेटे सुनील द्वारा उपयोग किया जाता है।

इसके बाद पुलिस ने सुनील पुत्र श्रीनिवास, निवासी गांव बसाव कला, जिला बक्सर, बिहार, हाल निवासी 33 फीट रोड, शाहिद नगर, संजय कॉलोनी, फरीदाबाद को जांच में शामिल किया। पूछताछ के दौरान सुनील ने स्वीकार किया कि उसने अपने पिता के नाम से बने बैंक खाते को 3500 रुपये में अपने साथी आरोपी विपिन कुमार को बेचा था।

इसी आधार पर पुलिस ने विपिन कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी गांव मानपुर जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी E-593 एस.जी.एम नगर, फरीदाबाद, को भी गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पाया गया कि ये दोनों आरोपी पहले से गिरफ्तार साइबर गैंग के संपर्क में थे और फर्जी बैंक खातों के जरिये ठगी की राशि ट्रांसफर करने का काम करते थे।

तावडू सीआईए व एंटी-नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई,15 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान तावडू सीआईए व एंटी-नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15.15 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोइन बरामद किया है।

एक टीम अपराध जांच के लिए केएमपी रोड, खोड बसई पुलिया पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि तोफिक पुत्र साहबुद्दीन निवासी कंवरसिका थाना रोजका मेव हैरोइन बेचने का काम करता है और इस समय रेवासन पुल पर नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपनी पहचान तोफिक पुत्र साहबुद्दीन निवासी कंवरसिका जिला नूंह बताई।

नियम अनुसार आरोपी की तलाशी ली गई तो लोवर की जेब से सफेद रंग की पॉलिथीन में 15.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हैरोइन तोफिक निवासी गुंडवास हाल कंवरसिका से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
×