मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाल किले के पास विस्फोट के पलों का CCTV फुटेज सामने आया, दिखा आग का गोला और अफरातफरी का मंजर

Red Fort CCTV footage: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए शक्तिशाली विस्फोट के ठीक पलों को रिकॉर्ड करने वाला सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। यह वीडियो घटना के समय की सटीक झलक पेश करता है और...
सीसीटीवी फुटेज का वीडियोग्रैब।
Advertisement

Red Fort CCTV footage: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए शक्तिशाली विस्फोट के ठीक पलों को रिकॉर्ड करने वाला सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। यह वीडियो घटना के समय की सटीक झलक पेश करता है और जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है।

Advertisement

यह फुटेज लाल किले के चौराहे पर लगे एक निगरानी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो में शुरू में सामान्य ट्रैफिक और वाहनों की आवाजाही नजर आती है, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद एक तेज लाल चमक के साथ भीषण विस्फोट होता है। इसके बाद सड़क पर भगदड़ और चीख-पुकार मच जाती है, लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ेंः Lal Kila Blast Case: रातभर हुई NCR क्षेत्र में छापेमारी, नूंह के चंदेली में एक घर से 10 लाख का कैश बरामद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट सोमवार शाम लगभग 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ था। फुटेज में दर्ज समय भी इसी की पुष्टि करता है। विस्फोट में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था।

यह भी पढ़ेंः White-collar Terrorist Module: तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद जांच के घेरे में आया फरीदाबाद का अल-फलाह विश्वविद्यालय

जांच एजेंसियों ने बताया कि विस्फोटक कार चलाने वाला व्यक्ति डॉ. उमर नबी, फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी का सहायक प्रोफेसर था। माना जा रहा है कि कार में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, जो टकराने के बाद फट गई।

यह भी पढ़ेंः JK पुलिस ने हरियाणा के मौलवी को ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल मामले में हिरासत में लिया

फुटेज के सामने आने के बाद जांच दल ने आसपास के सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया है, ताकि घटनाक्रम की हर सेकंड की कड़ी को जोड़ा जा सके। पुलिस और एनआईए की टीमें मिलकर इस विस्फोट की गहराई से जांच कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
delhi newsHindi NewsRed Fort BlastRed Fort blast caseRed Fort CCTV footageRed Fort videoदिल्ली समाचारलाल किला CCTV फुटेजलाल किला धमाकालाल किला धमाका केसलाल किला वीडियोहिंदी समाचार
Show comments