एक गैंगस्टर ने गर्व से कहा—‘बहुत प्राउड फील हो रहा है जब अमेरिका और कनाडा की वारदातों में इंडियन गैंगस्टरों के नाम आ रहे हैं। अब क्राइम भी एक्सपोर्ट क्वालिटी है।’
भारत की धरती पर हर दिन कोई न कोई नया एक्सपोर्ट आइडिया जन्म लेता है। पहले मसाले, फिर योग, फिर बॉलीवुड डांस और अब स्मॉग। जी हां, वही स्मॉग जो दिल्ली वालों की सुबह की चाय के साथ मुफ्त में मिलता है। चार दिसंबर को जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन दिल्ली आ रहे हैं, तो मेरा सबसे बड़ा डर यही है कि कहीं वो यह न कह दें— ‘यूक्रेन के सैनिकों को बीमार करने के लिए हमें एक्यूआई-टेक्नोलॉजी दे दो, ताकि हम यूक्रेन के इलाकों में एक्यूआई बढ़ा सकें।’ भारत के पास बहुत कुछ है एक्सपोर्ट करने को।
अब सोचिए, अगर एक्यूआई को डिफेंस एक्सपोर्ट बना दिया गया तो भारत का रक्षा मंत्रालय सुबह-सुबह मौसम विभाग से रिपोर्ट मांगने लगेगा—‘आज का एक्यूआई कितना है? रूस को भेजना है।’ और दिल्ली के लोग गर्व से कहेंगे —‘हमारे फेफड़े तो खराब हो ही रहे हैं, पर कम से कम देश की रक्षा में योगदान तो दे रहे हैं।’
दूसरी तरफ महिला प्रीमियर लीग का हाल देखिए। नौजवान दीप्ति शर्मा की वैल्यू 3.2 करोड़ लगी। वाह! लेकिन ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी क्रिकेटर हैली को किसी ने भाव तक न दिया। अब कुछ दिलफुंके नेता तुरंत बोले—‘महिला प्रीमियर लीग की ईवीएम मशीन खराब है।’
ये वही नेता हैं जो हर चुनाव के बाद ईवीएम को दोष देते हैं। अब क्रिकेट में भी वही बहाना। मतलब अगर बैटिंग खराब हो तो बोले— ‘ईवीएम मशीन खराब।’ अगर बॉलिंग में रन लुट गए तो बोले— ‘ईवीएम मशीन खराब।’ और अगर हैली अनसोल्ड रह गई तो बोले — ‘ईवीएम मशीन खराब।’
लगता है भविष्य में क्रिकेट मैच का रिज़ल्ट भी चुनाव आयोग घोषित करेगा। अंपायर की जगह रिटर्निंग ऑफिसर खड़ा होगा और कहेगा—‘दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ वोट मिले हैं, हैली को शून्य। मशीन सही है, जनता का फैसला है।’
उधर एक गैंगस्टर ने गर्व से कहा—‘बहुत प्राउड फील हो रहा है जब अमेरिका और कनाडा की वारदातों में इंडियन गैंगस्टरों के नाम आ रहे हैं। अब क्राइम भी एक्सपोर्ट क्वालिटी है।’ मतलब अगर कोई कनाडा में गोली चलाए तो वहां की पुलिस बोले—‘यह मेड इन इंडिया है।’
गैंगस्टर अब लिंक्ड इन पर प्रोफाइल बनाएगा— स्पेशलाइजेशन इंटरनेशनल क्राइम एक्सपोर्ट-क्लाइंट अमेरिका, कनाडा। संभावनाएं अपार हैं।
भारत की ताकत यही है कि हम हर चीज़ को एक्सपोर्ट क्वालिटी बना देते हैं।

