जीरो होकर भी हीरो बनने की कला : The Dainik Tribune

जीरो होकर भी हीरो बनने की कला

तिरछी नज़र

जीरो होकर भी हीरो बनने की कला

राजशेखर चौबे

राजशेखर चौबे

कुश्ती में किसी को पटखनी दिए बिना आप कुश्ती चैंपियन नहीं बन सकते, परंतु कुश्ती संघ के अध्यक्ष बन सकते हैं। वैसे ही बिना बाल पकड़े या बल्ला थामे आप क्रिकेट संघ के सचिव बन सकते हैं। छुटभैये नेताओं का सपना होता है कि वे शून्य वोट पाकर भी चुनाव जीत जाएं, पता नहीं उनका सपना कब साकार होगा। कोरोना काल के दौरान कमजोर विद्यार्थियों ने चांदी काटी और वे बिना परीक्षा दिए या घर से ही परीक्षा देकर पास हो रहे थे। बाद में उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी। प्रत्येक कमजोर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह शून्य पाकर भी पास हो जाए। कमजोर का हमेशा साथ देना चाहिए और छत्तीसगढ़ सरकार भी कमजोर विद्यार्थियों के साथ है। उनके सुनहरे सपनों को साकार किया है छत्तीसगढ़ सरकार ने।

छत्तीसगढ़ में शून्य अंक पाने वाले विद्यार्थी भी अब इंजीनियर, सब इंजीनियर, एमबीए, एमसीए की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। पूरब-पश्चिम फिल्म में भारत कुमार का गाना था—‘जीरो दिया भारत ने’। इसे सुनकर हम फूलकर कुप्पा हो जाते हैं। क्या भारत ने विश्व को शून्य दिया इसीलिए हम शून्य पाने वाले ज्ञान शून्य विद्यार्थियों को यह शानदार तोहफा दे रहे हैं। पिछले वर्ष तक यह सीमा दस प्रतिशत थी यानी दस नंबरी भी इंजीनियर बन सकते थे। अब दो नंबरी ही नहीं जीरो नम्बरी भी इंजीनियर सब इंजीनियर बन सकेंगे। कॉलेज प्रबंधकों के कुशल प्रबंधन से ही ऐसा संभव हो सका है। हमारे समय में पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत था जो दस प्रतिशत से होकर शून्य पर आ गया है। अब मैं अपना फेवरेट गाना गुनगुनाता हूं— ‘हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमका मिली’। छत्तीसगढ़ में नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने इस आयोग को गृह आयोग बना डाला और अपने सगे-संबंधियों की थोक में भर्ती कर डाली।

मेरा प्रिय गाना है— ‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन..., नई रीत चलाकर तुम नई रीत अमर कर दो’। लगता है हमारी लोकप्रिय राज्य सरकार का भी यही प्रिय गाना है इसीलिए उन्होंने प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए आयु सीमा समाप्त कर नई रीत चला दी है। पहले आयु सीमा 30 से 40 वर्ष हुआ करती थी। मेरे घर पर एक एग्जीक्यूटिव जैसा दिखने वाला स्मार्ट बंदा आया, उसके हाथ में ब्रीफकेस था। मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह प्लंबर है। मेरे घर का एक पाइप लीक हो रहा था। उसने आधे घंटे में अपना काम निपटा दिया और 500 रुपये मांगने लगा। मैंने कहा इतने रुपये तो इंजीनियर भी नहीं मांगता। उसने हंसकर जवाब दिया कि जब मैं भी इंजीनियर था तो मैं भी नहीं मांगता था। हो सकता है आगे चलकर अन्य कार्य करने वाले भी इसी तरह का जवाब देंगे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...