आलोक पुराणिक
ठीकरीपुरा में छनियाराम की दुकान थी चाय की। कोरोना लॉकडाउन में दुकान भी संकट में आ गयी। जैसे-तैसे गाड़ी पटरी पर लौटी तो गुनियाराम आकर बोला, भाई मैं भी संकट में हूं, कहे तो तेरी ही चाय की दुकान में कुछ हाथ बंटा दूं काम में, कुछ गुजर-बसर मेरी भी हो जायेगी। अब छनियाराम और गुनियाराम दोनों ही बेचते हैं ठीकरीपुरा में चाय। जैसी इनकी चल निकली वैसी ही अजय देवगन और शाहरुख खान की भी चल निकली।
पहले अजय देवगन अकेले बेचते थे एक पान-मसाला फिर अब कोरोना लॉकडाउन के बाद शाहरुख खान भी अजय देवगन के साथ मिल गये और अब दोनों मिल-जुलकर बेच रहे हैं।
एक पान मसाले में दो स्टार-मतलब रोजगार के संकट गहरे हैं। मुझे डर है कि कल को आमिर खान भी न कह उठे—भईया मुझे भी दे दो जगह, मैं भी बेचूंगा। धर्मेंद्र भी कह सकते हैं कि अमिताभ बच्चन तो सब बेच रहे हैं, मुझे न कुछ मिल रहा बेचने को, सो मुझे भी बेचने दो यही पान मसाला।
अजय देवगन बहुत ही सहयोगी भाव के लग रहे हैं, सो शाहरुख खान को भी बेचने दिया वही पान मसाला, जो वह खुद बेच रहे थे। या पता नहीं बेच नहीं पा रहे थे तो कंपनी को लगा कि इनसे अकेले न बिक पा रहा है, तो किसी और को लगाओ सेल में। पब्लिक भी परेशान चल रही है कोरोना के बाद इनकम वगैरह कम हो गयी है।
पान-मसाला बेचना आसान काम न है, देख लो। अकेले अजय देवगन से न हो पा रहा है। शाहरुख खान बुलाये गये। शाहरुख खान से भी हाल में कुछ खास हो न पा रहा है। उनकी आखिरी हिट फिल्म कौन-सी थी, यह याद करने के लिए दिमाग पर घणा जोर डालना पड़ता है। अमिताभ बच्चन इस मामले में अलग हैं। पहले हिट फिल्म देते थे, अब हिट ब्यूटी फिल्म देते हैं। अजय देवगन भी हिट पान मसाला दे ही रहे हैं, लंबे अरसे से। हिट फिल्म उनकी आखिरी कौन-सी थी, यह भी याद करने के लिए दिमाग पर जोर तो डालना पड़ता है। गजब मंदी है मार्केट में—पान-मसाला बेचने को भी ज्वाइंट वेंचर हो रहा है।
छनियाराम और गुनियाराम मॉडल कई जगह काम कर रहा है—कोरोना के बाद। मेरे करण अर्जुन आयेंगे-पान मसाला बेचते हुए-यह डायलाग वरिष्ठ अभिनेत्री राखी भी कहीं देती हुई दिख सकती हैं। करण और अर्जुन में अर्जुन उर्फ शाहरुख खान तो आ लिये हैं, सलमान खान उर्फ करण भी जल्दी आ सकते हैं, कोल्ड ड्रिंक बेचकर। बेचना बहुत मुश्किल काम हो गया है।
आयेंगे आयेंगे सब आयेंगे सबको आना पड़ेगा। पान-मसाला बेचना मुश्किल काम है, अकेले अजय देवगन से न हो पायेगा।