
सहीराम
नहीं जी, पुलिस ने नहीं पीटा। मल्लब पीटना पुलिस का काम है, ठीक है। पुलिस के पास डंडा इसीलिए होता है। खैरजी, पुलिस पीटती तो उसकी ऐसी खबर भी नहीं बनती कि इतनी हाय-तौबा मच जाए। हां, पुलिस जब एनकाउंटर करती है, तो उसकी खबर जरूर बन जाती है। लेकिन यह पिटाई पुलिस ने नहीं की। यह पिटाई गौरक्षकों ने भी नहीं की। यह पिटाई से अगली स्टेज है। मल्लब उनका उद्यम फल-फूल रहा है। खैर, लोग धर्म की रक्षा के लिए उतर पड़े हैं, तो अब उनकी भी रक्षा हो ही जाएगी। नहीं जी, किसी नेता ने भी किसी कारकून को नहीं पीटा है। उनका मामला कुछ-कुछ पुराने जमींदारों जैसा है कि जब जी आया, कारकूनों को पीट लिया। नहीं तो अपना शांति सद्भाव करते रहे। न मालिक ने किसी मजदूर को पीटा, न भीड़ ने किसी जेबकतरे को पीटा, तो फिर किसने किसको पीट दिया भाई! तो जनाब, इधर भाजपा वाले हंगामा किए हुए हैं कि तमिलनाडु वालों ने बिहार वालों को पीट दिया और आप तो जानते ही हैं कि जब बिहार वालों को कोई पीट देता है, तो हंगामा हो ही जाता है।
याद है न वह जमाना जब मुंबई में शिवसेना वाले बिहार वालों यानी उत्तर भारतीयों को पीट दिया करते थे। लेकिन इधर तो दूसरों को पीटने वाली शिवसेना खुद पिटी पड़ी है। उस जमाने में पीटने वालों की अगुवाई करने वाले राज ठाकरे को पहले उद्धव ठाकरे ने पीटा और फिर उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदेजी ने पीट दिया। अब उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि मौका आने दो मैं चुनाव में शिंदे को पीटकर रहूंगा। हर पिटने वाले के मंसूबे ऐसे ही होते हैं। तो मुंबई में तो उत्तर भारतीय अब आराम से अपना धंधा-पानी कर सकते हैं। लेकिन अब तमिलनाडु वालों को देखो, वे बिहार वालों की पिटाई कर रहे हैं। लेकिन तमिलनाडु वाले कह रहे हैं कि यार हमने ऐसा कब कर दिया, यह तो हमें भी पता नहीं। यह ठीक है कि हम हिंदी थोपे जाने का विरोध करते हैं, लेकिन इस विरोध में भी पिटाई-विटाई तो शामिल है नहीं।
लेकिन भाजपा वाले दे दनादन पिटाई वाले वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। मल्लब हंगामा इतना हो गया कि बेचारे नीतीशजी घबरा गए कि उनकी विपक्षी एकता को यह किस की नजर लग गयी। लेकिन फिर स्टालिन साहब ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ भी नहीं है सरजी। यह सब तो फेक न्यूज है। बल्कि उन्होंने तो तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष को गिरफ्तार करके भी दिखा दिया। सुप्रीम कोर्ट फेक न्यूज को लेकर चाहे कितना ही चिंतित हो, राजनीति को फेक न्यूज की कोई चिंता नहीं है। उसके लिए तो यह बड़े काम की चीज है भाई!
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें