मोहाली, 18 सितंबर (हप्र)
जगतपुरा स्थित एक जिम में करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल सिंह वासी फेज 11 के रूप में हुई है। मृतक को मां की शिकायत पर जिम के मालिक मुकेश रावत वासी जीरकपुर के खिलाफ मामला सोहाना थाना पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी जानकारी में शिकायतकर्ता चरणजीत ने बताया कि वह कोठियों में सफाई का काम करती है। उनका बड़ा बेटा कमल सिंह रोज शाम को जगतपुरा में जिम जाता है। 16 सितंबर को हमेशा की तरह कमल सिंह घर से जगतपुरा को जिम गया था। इस दौरान करीब रात आठ बजे उन्हें कमल के दोस्त का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि कमल को जिम में करंट लग गया है। वह उसे सेक्टर 32 स्थित जीएमसीएच लेकर जा रहे हैं। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि कमल की मौत हो गई है। शिकायतकर्ता ने अपने तौर पर जांच की तो उसे पता लगा कि जिम के मालिक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।