मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 सितंबर(हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने रविवार को गांव किशनगढ़ और सुखना झील के पास बेरोजगारों की बारात निकाली। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सेहरा बांधकर सडक़ों पर घूमे। दूल्हा बने सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार से रोजगार की मांग करते दिखे।
यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट मनोज लुबाना ने जुमला किंग लिखा पोस्टर पकड़े कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को यूथ कांग्रेस चंडीगढ़ समेत देश भर में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने नौकरियां देने के बजाय नौकरियां छीनी हैं।