मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौ ग्राम हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार

नशा विरोधी मुहिम में बड़ी सफलता
Advertisement
नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत बलौंगी पुलिस ने 9 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ कप्तान पुलिस मोहाली हरमनदीप सिंह हंस और ग्रामीण पुलिस कप्तान मनप्रीत सिंह के दिशा निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में थाना बलौंगी के प्रभारी इंस्पेक्टर पैरी विंकल ग्रेवाल, एएसआई लखवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अजय गिल और कांस्टेबल राणा की टीम शामिल थी। विशेष गश्त के दौरान आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ नीनू को काबू किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी मूल रूप से गांव कोठे भगतूआणा जिला बठिंडा का निवासी है और इन दिनों इको पीजी, एकता कॉलोनी थाना बलौंगी में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

रिमांड में खुलासे होने की उम्मीद

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी से नशे की सप्लाई चेन और अन्य सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ चल रही इस मुहिम को और तेज किया जाएगा और जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments