ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा युवक गिरफ्तार

मोहाली, 25 जून (हप्र )आईटी सिटी थाना पुलिस ने एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते रंगे हाथों काबू किया। आरोपी की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदी निवासी सेखनमाजरा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना...
Advertisement

मोहाली, 25 जून (हप्र )आईटी सिटी थाना पुलिस ने एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर नशा करते रंगे हाथों काबू किया। आरोपी की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदी निवासी सेखनमाजरा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना आईटी सिटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार रजिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह पुलिस पार्टी के साथ मोहाली सिटी सेंटर की बैक साइड जा रहे थे। उसी दौरान सार्वजनिक स्थान पर उन्हें एक युवक दिखाई दिया जोकि नशा कर रहा था। उसने पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। वह आरोपी को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उसका डोप टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

 

Advertisement