पंचकूला, 18 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी की जिला इकाई नगर निगम चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। यह जानकारी रविवार को यहां आप के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिला भर में नए वोट बनवाने का काम शुरू करें। जिन्हें वोट बनवाने में दिक्कत आ रही है उनकी सहायता करें। राठी ने कहा कि पार्टी का नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है। इस सेवा के तहत गांव और शहर में 200 के करीब ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले गए हैं। इस अवसर पर पार्टी के बलजीत सिंह बल्ली, ईश्वर सिंह, नसीब सिंह, जगमोहन बिट्टू आदि मौजूद रहे।