पिंजौर, 14 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कालका-पिंजौर पुराने हाईवे पर गत वर्ष से पड़े गड्ढों में मिट्टी और मलबा भरकर विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। आप नेता रंजीत उप्पल ने बताया कि फिलहाल रौनक चौक पर पड़े गड्ढों में मलबा डालकर इन्हें भरवाया है। आगे भी पिंजौर, कालका की सड़कों के गड्ढों को भरवाने का काम जारी रहेगा। इस दौरान उनके साथ ईश्वर सिंह, हरप्रीत सिंह, बलवान ठाकुर सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। रंजीत उप्पल ने कहा कि कालका, पिंजौर की जनता ही नहीं बल्कि यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को टूटी-फूटी सड़क के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी सड़क का लोगों ने कई बार विरोध भी किया लेकन सरकार एवं प्रशासन गत मार्च माह से अपनी पुरानी कछुआ की चाल से सड़क निर्माण कर रहे हैं। बारिश हो जाए तो कीचड़ और जलभराव से परेशानी,बारिश न हो तो धूल-मिट्टी से परेशानी।