मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र)
नगर खेड़ा कुश्ती दंगल कमेटी डड्डूमाजरा की ओर से आगामी 6 सितंबर को डड्डूमाजरा गांव के द्रोणाचार्य स्टेडियम में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया जायेगा। जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि कुश्ती दंगल दोपहर तीन बजे से लेकर रात को 8 बजे तक चलेगा। जिसमें 200 के करीब ख्याति प्राप्त पहलवानों के शिरकत करने की उम्मीद है। दंगल में झंडी की कुश्ती का मुख्य मुकाबला जस्स पट्टी और मंजीत खत्री के बीच में होगा। इस मौके पर भगत त्रिलोचन सिंह पुआधी अखाड़ा लगायेगें।