
पंचकूला की माधव गौशाला में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत करते पदाधिकारी। -हप्र
पंचकूला (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपना जन्मदिन माधव गौशाला में मनाया। गौशाला ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने गुप्ता का स्वागत किया। माधव गौशाला ट्रस्ट के प्रधान तेजपाल गुप्ता, अग्रवाल सभा एडहाक कमेटी के संयोजक अमित जिंदल, अशोक जिंदल, मदनलाल जिंदल, सतीश जिंदल व अन्य सदस्यों ने पुष्प देकर उनकाे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। गुप्ता ने गौमाता की पूजन किया और चारा खिलाया। ज्ञानचंद गुप्ता ने गौशाला परिसर में मंदिर निर्माण एवं सत्संग भवन का निरीक्षण किया और ट्रस्टियों की सराहना की, जिन्होंने मिलकर कम समय में कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें