मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 अगस्त (हप्र)
रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मंडल 21 अध्यक्ष अवि भसीन ने सेक्टर 47 स्थित कुष्ठ आश्रम में रह रही कुष्ठ रोग से पीडि़त महिलाओं से रक्षा का सूत्र अपने हाथ में बंधवा कर उन्हें वचन दिया कि वे उनकी सुरक्षा के साथ उनकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अवि भसीन ने आश्रम में रह रही रोगी महिला बहनों को रक्षाबंधन की बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया, जिसके बाद रोगी महिलाओं ने उन्हें तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी लंबी व स्वस्थ जीवन की कामना की।