महिलाओं ने मनाया करवा चौथ, हरियाणा दिवस
पंचकूला (हप्र) पंचकूला की महिलाओं ने सेक्टर 25 में करवा चौथ और हरियाणा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों ही त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मेयर उपिन्द्र...
पंचकूला के सेक्टर 25 में महिलाओं के साथ पूर्व मेयर उपिन्द्र कौर आहलूवालिया करवा चौथ और हरियाणा दिवस को सेलिब्रेट करते हुए। -हप्र
Advertisement
पंचकूला (हप्र)
पंचकूला की महिलाओं ने सेक्टर 25 में करवा चौथ और हरियाणा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों ही त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मेयर उपिन्द्र कौर आहलूवालिया शामिल हुईं। कार्यक्रम में सेक्टर 25 से प्रधान मीनू सेठी, शिवानी गंभीर, पुष्पा सिरोहा सामाजिक कार्यकर्ता, अतिका चुग, एकता, शालू चौहान, शीतल शर्मा, शशि जांगड़ा, सुचित्रा, सुनीता पाराशर, डॉली चुघ, शिखा गुप्ता, दीप्ति, शिल्पा आदि महिलाओं ने शामिल हो एक दूसरे को करवा चौथ की बधाई दी। सभी ने पहले करवा चौथ के गीत गाए और जमकर डांस, गिद्धा और भंगड़ा किया। पूर्व मेयर उपिंदर आहलूवालिया ने महिलाओं के साथ सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
Advertisement
Advertisement
