मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला खरीदारी के लिए कैब से उतरी, ड्राइवर बच्चे को लेकर आगे निकल गया

देहरादून से नालागढ़ जा रही एक महिला उस समय घबरा गई जब उसका दो वर्षीय बच्चा कार में रह गया और ड्राइवर अनजाने में वाहन लेकर आगे बढ़ गया। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि महिला ने देहरादून...
Advertisement

Advertisement

देहरादून से नालागढ़ जा रही एक महिला उस समय घबरा गई जब उसका दो वर्षीय बच्चा कार में रह गया और ड्राइवर अनजाने में वाहन लेकर आगे बढ़ गया। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि महिला ने देहरादून से सुबह 6 बजे हिमाचल प्रदेश के लिए कैब बुक की थी, जब वे पिंजौर पहुंचे उस दौरान महिला रास्ते में कुछ केले व अन्य सामान खरीदने के लिए कार से उतरी और अपने छोटे बच्चे को व्यस्त रखने के लिए मोबाइल फोन देकर बाहर आई। इसी दौरान ड्राइवर भी कुछ सामान लेने के उद्देश्य से नीचे उतर गया था। वापस आते ही उसने बिना पीछे देखे वाहन स्टार्ट किया और नालागढ़ की दिशा में रवाना हो गया। महिला ने जब लौटकर देखा कि कार वहां नहीं है, तो वह घबरा गई और पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ईआरवी 526 टीम तत्काल सक्रिय हो गई। जिसमें इन्चार्ज रिषी कुमार, एसपीओ रामचंदर व एसपीओ परवेश मसीह ने मौके पर पहुंचते ही वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया और महिला के मोबाइल पर कॉल किया। फोन बच्चे के हाथ में था, जिसने कॉल रिसीव की। पुलिस ने बच्चे से ड्राइवर को फोन देने के लिए कहा और फिर ड्राइवर से संपर्क किया।

ड्राइवर ने बताया कि उसे यह एहसास ही नहीं हुआ कि महिला वाहन में मौजूद नहीं है और वह गलती से कार लेकर आगे बढ़ गया। वह पिंजौर से नालागढ़ रोड पर लगभग 15 किलोमीटर आगे पहुंच चुका था। पुलिस के कहने पर उसने तुरंत वाहन रोक दिया। ड्राइवर से पूछताछ के दौरान उसने पूरी घटना को महज गलतफहमी बताया। पिंजौर थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि हमारी जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपराधिक मंशा की पुष्टि नहीं हुई है। मामले को पूरी तरह सुलझाकर बच्चे को सुरक्षित वापस करने के बाद पुलिस ने महिला के हवाले दिया।

 

 

Advertisement
Show comments