विवेक शर्मा/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 23 अगस्त
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग-सीएसई के फाइनल ईयर के छात्र अमन कुमार और उनकी युवा टीम ने एक अलग तरह का स्टार्टअप नेक्स्ट ड्राइव इंडिया शुरू किया है। यह ऐप एजीसी कैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है। नेक्स्ट ड्राइव एप को विकसित करने में 6 माह से अधिक का समय लगा। आज इसका अनावरण नेक्स्ट ड्राइव इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ अमन कुमार, बिजनेस ऑपरेशंस लीड आदित्य कुमार, तकनीकी प्रमुख आशीष जांगड़ा, मार्केटिंग ऑपरेशंस लीड अविनाश कुमार और ग्राफिक डिजाइनिंग लीड निकिता यादव की मौजूदगी में किया गया। बता दें कि अमन के अलावा आदित्य और आशीष भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक सीएसई में अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
यह पूछे जाने पर कि जब बाजार में पहले से ही कई ऐप मौजूद थे, तो कैब हेलिंग ऐप क्यों लॉन्च किया गया। इस पर अमन कुमार ने बताया कि एक व्यापक मार्केट रिसर्च के बाद मौजूदा कैब हेलिंग उद्योग की कमियों और गैप का पता चला। हमने अपनी एेप में इन्हें दूर किया। ऐप के इनोवेटिव फीचर्स के बारे में बात करते हुए बिजनेस ऑपरेशंस लीड आदित्य कुमार ने कहा – उपयोगकर्ता अपने पिकअप और ड्रॉप-ऑफ स्थानों को दर्ज करते हैं। इससे यूजर्स को कम किराए का लाभ उठाने में मदद मिलती है, जिससे आने-जाने पर खर्च होने वाले पैसे की बचत होती है। अमन ने बताया कि दूसरी कैब की तरह अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग किराया नहीं होगा। दिन हो या रात, बरसात हो या गर्मी किराया एक जैसा रहेगा।
ये किया दावा
दूसरे कैब्स के मुकाबले किराया काफी कम होगा। अभी से 5 हजार चालक उनके साथ जुड़ गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के अलावा ड्राइवरों के हितों का भी ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए यह एप काफी सुरक्षित होगी। जैसे ही वह ड्राइवर को ओटीपी भेजेंगी, वैसे ही उनके परिवार वाले उसकी लोकेशन देख सकेंगे। विपदा में मोबाइल का एक बटन दबाते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन को जानकारी मिल जाएगी। ऐप में एसओएस बटन होगा, जो यात्रा को सुरक्षित बनाएगा। इस ऐप को कोई भी आसानी से डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकता है।