जीरकपुर (हप्र)
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने अपने कार्यालय में नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद के पार्षदों के साथ बैठक की। विधायक ने कहा कि जीरकपुर का योजनाबद्ध तरीके से विकास करना उनकी सरकार का एजेंडा है और शहर के काम संबंधित वार्ड पार्षद की सलाह से ही होंगे। बैठक में शहर की जर्जर सड़कों, स्ट्रीट लाइट की समस्या, सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या, पेयजल, सड़कों में इंटरलॉक टाइल्स लगवाने, गलियों में आवारा पशुओं व कुत्तों की समस्या, बरसाती पानी की निकासी आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। रंधावा ने बताया कि पार्षदों से कहा गया कि उनके पास आने वाले हर व्यक्ति का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने फोन पर कार्यकारी अधिकारी को पार्षदों और लोगों के काम के लिए कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए और चल रहे काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।