चंडीगढ़, 4 सितंबर (ट्रिन्यू)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के ‘दीक्षारंभ’ स्टूडेंट्स इंडक्शन कार्यक्रम में चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब के चितकारा स्कूल ऑफ साइकोलॉजी एंड काउंसलिंग (सीएसपीसी) ने आज अपने बीए एप्लाइड साइकोलॉजी, बीएससी क्लीनिकल साइकोलॉजी और एमएससी के नए छात्रों का यूनिवर्सिटी परिसर में पहले दिन बड़े जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ इन छात्रों की अल्फा काउंसलर और अल्फा मास्टर काउंसलर बनने की दिशा में एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत हुई।
जानी मानी अभिनेत्री, चिकित्सक और सुपर मॉडल के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली प्रसिद्ध हस्ती डॉ. अदिति गोवित्रिकर और क्लिनिकल म्यूजिक थेरेपिस्ट आस्था लूथरा आज इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ताओं के तौर पर शामिल हुईं। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान उन्होंने अपने प्रेरक अनुभव साझा किये, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए। चितकारा विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. मधु चितकारा ने बदलती दुनिया में कुशल और प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों की आवश्यकता पर जोर दिया।