पिंजौर, 4 अगस्त (निस)
पहाड़ों में लगातार होने वाली बारिश के कारण कौशल्या नदी पर बने डैम का जलस्तर खतरे के निशान से केवल डेढ़ मीटर दूर रह गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार कौशल्या डैम के जलाश्य में 478 मीटर पर खतरे का निशान है। यदि हिमाचल एवं आसपास क्षेत्र में इसी प्रकार बारिश होने पर पानी इससे अधिक आया तो उन्हें स्पिल-वे के गेट खोलने पड़ेंगे। फिलहाल जलाश्य का जलस्तर 476.50 मीटर तक पहुंच गया है। 4 वर्ष पूर्व भी डैम में पानी खतरे के निशान से पार हो गया था तो रातभर डैम के गेट खोलने पड़े थे। इससे डैम के निचली ओर न केवल रामपुर सियुड़ी में नदी किनारे कई मकानों को पानी का तेज बहाव बहा ले गया था बल्कि अमरावती कालोनी के समीप चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे भी धंस गया था।