
श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता परिवार समेत पूजा -अर्चना करते हुए। हप्र
पंचकूला, 25 मार्च (हप्र)
पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने शनिवार को चौथे नवरात्रे के अवसर पर पंचकूला के शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर में आयोजित हवन में आहुतियां डाली। इसके उपरांत राज्यपाल ने कालका स्थित श्री काली माता मंदिर में माता के दर्शन किये।
वहीं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शनिवार को परिवार सहित चैत्र नवरात्र के चौथे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली। उनके साथ उनकी पत्नी बिमला रानी और मामा लाल चंद भी उपस्थित थे। श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की ओर से गुप्ता को माता मनसा देवी मंदिर का मॉडल भेंट किया गया। गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की और से सरकारी स्कूलों को पंखे भी वितरित किए। गुप्ता ने मंदिर परिसर में नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट, महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भंडारा कमेटी, श्री ओंकार दास मित्तल चेरिटेबल ट्रस्ट और जागृत ब्राह्मण सभा पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान जागरूकता शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाया और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान चंडीगढ़ के महापौर अनूप गुप्ता, अमित जिंदल, बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहूजा उपस्थित थे।
चंद्रमोहन ने समलासन दुर्गा मंदिर में टेका माथा
प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने शनिवार को मोरनी के समलासन दुर्गा मंदिर में पहुंच कर माथा टेका और माता के चरणों में नतमस्तक होकर प्रार्थना की।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें