चंडीगढ़/पंचकूला, 1 जनवरी (नस)
शहर में व्यस्त सड़कों पर वाहन चलाना किसी रिस्क से कम नहीं है, वहीं घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोग भयभीत हो चुके हैं। सेक्टर 33-34 की विभाजित सड़क पर एक तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक दो साइकिल चालकों को टक्कर मार कर निकल गया।
इस भयंकर हादसे में एक युवक नरेश की मौत हो गई जबकि अन्य युवक को गंभीर चोटें आईं। उसे पुलिस ने जीएमसीएच-32 में पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चालक का पता लगाने के लिए एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। घायल बुड़ैल निवासी विभास के मुताबिक वह सेक्टर 34 में फूड स्टाल पर काम करता है। पुलिस को उसने बताया कि वह और नरेश साइकिल पर घर लौट कर जा रहे थे। विभाजित सड़क पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार अज्ञात कार के चालक ने उनकी साइकिलों को टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। नरेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।