पिंजौर, 3 फरवरी (निस)
चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर स्थित स्थानीय सूरजपुर-रामपुर सियुड़ी में एचएमटी लुहार घाटी की ढलान से थोड़ा आगे मंगलवार-बुधवार रात्री लगभग 3 बजे सामान से लदा बेकाबू बड़ा ट्राला एक बस सहित 4 वाहनों को टक्कर मार कर कबाड़ की एक दुकान में जा घुसा। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2 अन्य घायल हो गये। गनीमत यह रही कि दुकान में सो रहे लोग बाल-बाल बच गये। दुर्घटना में एक कैंटर चालक पवन कुमार (40) तलवंडी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कश्मीर सिंह की हॉस्पिटल में मौत हो गयी। गंभीर घायलों सुखदेव, अजय कुमार को सेक्टर 6 अस्पताल रेफर कर दिया।