डेराबस्सी में हरियाणा के दो युवक 9.99 करोड़ रुपये की नकली करेंसी संग काबू
पंजाब पुलिस ने अंतर्राज्यीय रैकेट का किया भंडाफोड़
पंजाब पुलिस ने डेराबस्सी में लंबे समय से सक्रिय एक अंतर राज्यीय नकली करेंसी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से कुल 9.99 करोड़ रुपये की नकली और पुरानी असली करेंसी बरामद हुई है। आरोपी राज्यों में घूमकर लोगों को ठगने के लिए ‘असली ऊपर नकली अंदर’ की चालाक तकनीक का उपयोग करते थे, जिसके कारण कई लोग भारी धोखाधड़ी का शिकार बने।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सचिन वासी भारत नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा और गुरदीप वासी गुरदेव नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है। बरामदगी में 11 लाख पांच हजार रुपये की असली पुरानी करेंसी और 9 करोड़ 88 लाख रुपये की नकली करेंसी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की सफेद स्कॉर्पियो एन को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल यह मॉड्यूल सक्रिय रखने में किया जाता था।
डीजीपी ने बताया कि आरोपी पंजाब हरियाणा और राजस्थान में कई जालसाजी और नकली करेंसी मामलों में वांछित रहे हैं। वे नकली नोटों के बंडलों के ऊपर असली नोट रखकर पूरा बंडल असली जैसा दिखा देते थे। यह पैंतरा इतना चतुराई से तैयार किया गया था कि कई लोग ठगी का एहसास होने तक बड़ी राशि उनके हाथों खो चुके थे।
उन्होंने कहा कि नेटवर्क की गहराई तक जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी एसएएस नगर हरमनदीप हंस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह और डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड की निगरानी में विशेष टीमें गठित की गईं। एसएचओ डेराबस्सी सुमित मौड़ और एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज मलकीत सिंह की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस घग्गर पुल पुराना अंबाला कालका हाईवे के पास नाकाबंदी की गई, जहां दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया।
कई राज्यों में ठगी को दे चुके हैं अंजाम
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं और पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में लोगों से ठगी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर रही है। थाना डेराबस्सी में बीएनएस की धाराओं 318(4), 178, 179, 180 और 182 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

