Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फेज-10 में चोरी मामले में दो काबू, सोना-चांदी व नकदी बरामद

पुलिस ने फेज-10 स्थित कोठी नंबर 1626 में हुई भारी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब 10 तोले सोना, 860 ग्राम चांदी और 50...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

पुलिस ने फेज-10 स्थित कोठी नंबर 1626 में हुई भारी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब 10 तोले सोना, 860 ग्राम चांदी और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में उपयोग की गई एक पल्सर मोटरसाइकिल और हुंडई आई-10 कार भी जब्त की गई है। एसएसपी हरमनदीप सिंह ने बताया कि एसपी सौरव जिंदल, एसपी (डी) तलविंदर सिंह और डीएसपी राजन परमिंदर सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह और थाना फेज-11 के मुखी अफसर इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह की टीमों ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को हरियाणा से दबोचा। पहला आरोपी बिजेंद्र वर्मा (36) निवासी विकास नगर, सोनीपत को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया। बिजेंद्र बारहवीं पास है और पेशे से सुनार का काम करता है। उसके खिलाफ सोनीपत के विभिन्न थानों में चोरी के चार मामले पहले से दर्ज हैं। दूसरा आरोपी संजय कटारिया (43) निवासी पिंड आटा, थाना संभालका, जिला पानीपत को उसके गांव से पकड़ा गया। उसके खिलाफ भी सोनीपत जिले में चोरी के चार मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी शादीशुदा हैं और लंबे समय से चोरी की घटनाओं में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

Advertisement

घटना 31 अक्तूबर 2025 की रात की है। शिकायतकर्ता चरणजीत कुमार अपने भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगाकर परिवार सहित एरोसिटी गए हुए थे। देर रात लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। लकड़ी की अलमारी के दो लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली गई थी। उनकी शिकायत पर थाना फेज-11 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

Advertisement
×