मोहाली 23 सितम्बर (हप्र )
मोहाली में लांडरा रोड पर बालीवुड ग्रीन सोसायटी के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने इकोस्पॉट फोर्ड गाड़ी को इतनी जोरदार टक्कर मारी की गाड़ी पलटियां खाती हुई दूसरी और जा गिरी। गाड़ी में 24 वर्षीय सपरस चौधरी व उसकी जानकार लड़की 23 वर्षीय राधिका शर्मा थी। गाड़ी के पलटने से दरवाजे लॉक हो गए। बताया जा रहा है कि राधिका शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। राहगीरों ने गाड़ी के दरवाजे काटकर दोनों को बाहर निकाला। राधिका की मौत हो चुकी थी और सपरस चौधरी की सांसें चल रही थी, जिसे तुरंत एंबुलेंस से सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सपरस ने भी दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। ट्रक का नंबर नोट कर लिया गया था। राहगीरों ने बताया कि ट्रक फतेहगढ़ साहिब की तरफ से आ रहा था जिसकी रफ्तार बहुत तेज थी।