
कालका में विधायक प्रदीप चौधरी एक मोहल्ले में फैले कचरे को देखते हुए। -निस
पिंजौर (निस) : कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कालका शहर के शांति नगर, ब्रॉडगेज, शक्ति नगर, आजाद कालोनी, बंगाला बस्ती, लोअर कुराड़ी मोहल्ला इत्यादि क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के चौथे दिन कालका के विधायक प्रदीप चौधरी की अगुवाई में राहुल गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाया। विधायक प्रदीप चौधरी ने जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर देखकर कहा कि 'ट्रिपल इंजन' सरकार को लोगों की समस्याओं को दूर करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ट्रिपल इंजन की सरकार का यह नारा केवल चुनाव के वक्त ही बीजेपी को याद आता है। कालका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं, गलियां टूटी पड़ी हैं, कालका, पिंजौर शहर में लावारिस पशुओं की तादाद बढ़ती जा रही है। आज कालका में विकास पूरी तरह से चौपट हो चुका है, सड़कें टूटी पड़ी हैं, कालका की दशकों पुरानी सीवरेज लाइन तंग पाइप के कारण सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है, लोगों के बीपीएल कार्ड तक काट दिए गए हैं। ऐसी सूरत में लोग परेशान हो रहे हैं, युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, यहां तक कि कौशल रोजगार के माध्यम से भी युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। प्रदीप चौधरी ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें