चंडीगढ़/पंचकूला, 1 अक्तूबर (नस)
ट्राईसिटी में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ गिरना शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में संक्रमण के 119, मोहाली में 155 तथा पंचकूला में 104 नये मामले आये। इस प्रकार ट्राईसिटी में आज कोरोना पाॅिजटिव 333 केस आये जबकि 5 संक्रमितों की मौत हो गई।
चंडीगढ़ में अरसे के बाद हर सेक्टर में इक्का-दुक्का केस रिपोर्ट हो रहे हैं। उधर, लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को सेक्टर 47 निवासी 75 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग व मलोया निवासी 45 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। आज चंडीगढ़ में कोरोना के 119 नए केस मिले। शहर के सेक्टर 7 से 2, सेक्टर 8, 10, 16, 22, 25, 26, 29, 31, 36, 40, 42, 50, 51, 52, पीजीआई, धनास, हल्लोमाजरा और किशनगढ्, बहलाना और सारंगपुर इलाकों सें 1-1 केस, दड़वा से 4, मनीमजारा से 14, सेक्टर 56, 48, 20 से 4-4 केस मिले। सेक्टर 23, 35 और सेक्टर 47 से 5-5 केस और सेक्टर 40 व 41 से 6-6 केस सामने आए जबकि अन्य सेक्टरों से इक्का-दुक्का केस सामने आए।
मोहाली में 148 पॉजिटिव केस, 3 की हुई मौत
मोहाली (निस) : मोहाली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 148 पॉजिटिव नए मामले सामने आए जबकि 3 मरीजों की मौत भी हो गई है व 155 मरीजों ने कोविड को मात दी है। बृहस्पतिवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आसपास के इलाके से 135 केस, खरड़ व इसके आसपास के इलाके से 3, लालड़ू व इसके आसपास के इलाके से 2, डेराबस्सी व इसके आसपास के इलाके से 2, कुराली से 6 केस शामिल हैं। वहीं, आज कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज कुंभडा निवासी 58 वर्षीय पुरुष, डेराबस्सी निवासी 67 वर्षीय पुरुष व कंबाला निवासी 65 वर्षीय पुरुष की मौत हो चुकी है।
पंचकूला में कोरोना के 104 नये मामले
पंचकूला (ट्रिन्यू) : बृहस्पतिवार को यहां कोरोना पॉजिटिव के 104 नये मामले सामने आये हैं। इनमें से पंचकूला जिला के 82 केस हैं। यहां अब तक 8060 पाॅजिटिव केस आ चुके हैं जिनमें से पंचकूला के 6074 केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या 765 है। इसके अलावा अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है और 5223 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आज पॉजिटिव पाये गये केसों में अलीपुर के दो, अमरावती एनक्लेव के तीन, डबकाेरी का एक, फतेहपुर के दो, फिरोजपुर का एक, घाटीवाला एक, कालका के दो, महेशपुर के दो, एमडीसी-4 का एक, नाडा के दो, नग्गल के दो, पिंजौर के तीन, रायपुररानी का एक, सबीलपुर का एक, सेक्टर 11 का एक, 12 के आठ, 12 ए के दो, 14 का एक, 15 के तीन, 18 का एक, 19 के पांच, 20 के सात, 21 के सात, 25 के दो, 26 के दो, 27 के दो, सेक्टर चार के दो, 6 के तीन, 7 के चार, आठ के 6 और सेक्टर 9 के तीन केस शामिल हैं।