चंडीगढ़/पंचकूला, 18 मई (नस)
ट्राईसिटी में आज कोरोना से 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया वहीं 1512 नये मरीज सामने आए। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कुछ दिनों से कम हुआ है। मंगलवार को शहर में 526 मामले रिपोर्ट हुए जबकि अस्पतालों से 867 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। महामारी से छह और मरीजों ने अस्पतालों में दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग यूटी के मुताबिक 305 पुरुष और 221 महिलाएं संक्रमित मिले हैं जिनमें सबसे अधिक 37 मामले मनीमाजरा, 16 मामले मौलीजागरां, धनास में 23, सेक्टर 56 में 18, सेक्टर 29 में 20 और 25 में 16 मामले आए। अस्पतालों में इस समय 7035 संक्रमित रोगियों का इलाज चल रहा है। बताया गया कि रामदरबार में 62 और 53 साल की दो महिलाओं, हल्लोमाजरा में 62 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 41 में 63 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 48 में 69 वर्षीय महिला और सेक्टर 45 में 61 वर्षीय पुरुष की संक्रमण से मौत हो गई।
मोहाली में 15 की गई जान
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में मंगलवार को कोविड -19 के 716 पॉजिटिव नए मामले सामने, 994 मरीजों ने कोविड को मात दी है। मंगलवार को कोविड के 15 मरीजों की मौत हुई है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 62206 पहुंच गया है। जिले में 62206 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 53054 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 8366 मामले एक्टिव हैं। मरने वालों की संख्या 785 हो गई है।
पंचकूला में मिले 270 संक्रमित मरीज
पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) : पंचकूला में आज 2 और कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गई। पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 270 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर के मुताबिक पंचकूला के सेक्टर 12 में 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और अम्बवाला के 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। पंचकूला में अबतक 296 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। पंचकूला में मौजूदा समय में 2324 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जबकि 25457 ऐसे मरीज़ हैं स्वस्थ हो चुके हैं।