Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडी बिजनेस स्कूल में शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप

चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू) सेक्टर-32 स्थित पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में ‘करिकुलम डिजाइन एंड टीचिंग लर्निंग’ पर शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का संचालन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के टीचिंग लर्निंग सेंटर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डेज़ी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)

सेक्टर-32 स्थित पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में ‘करिकुलम डिजाइन एंड टीचिंग लर्निंग’ पर शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का संचालन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के टीचिंग लर्निंग सेंटर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डेज़ी कौर ने किया। वर्कशॉप में एसडी कॉलेज और पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया। पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ. अजय शर्मा ने वर्कशॉप के समापन पर बधाई दी और इसे दैनिक टीचिंग लर्निंग प्रॉसेस में लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने समय के अनुसार नई टेक्नोलाजी और शैक्षिक प्रगति के साथ अपडेटेड रहने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के विजन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था। एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के साथ कोर्सों की संरचना को छात्रों की विकासात्मक आवश्यकताओं और हितों के लिए उत्तरदायी और प्रासंगिक बनाने के लिए पुन: कॉन्फ़िगर किया गया है। यह परिवर्तन वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और 21 वीं सदी की शिक्षा की आकांक्षाओं के लक्ष्यों के अनुरूप है और भारत की परंपरा और मूल्य प्रणाली पर आधारित है। इसलिए किसी भी कोर्स को डिज़ाइन करने में लगने वाले विभिन्न कोंपोनेंट्स की स्पष्ट समझ विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×