पंचकूला/चंडीगढ़, 13 जनवरी (नस)
पंचकूला में यातायात नियमों को अनदेखा करना अब भारी पड़ सकता है। पुलिस की ओर से शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि ट्रैफिक रूल तोड़ते ही पुलिस चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर सके। शहर को दुर्घटनामुक्त बनाने और हाई स्पीड पर चलने वालों के साथसाथ दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रैफिक पुलिस शहर में निमयों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ क़डी कार्यवाही जारी रखे हुए है। पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी निगरानी करते हुए उन लोगों के चालान किए जा रहे हैं जो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही कर रहे हैं। ट्रैफिक नियम का उल्लघंन करने पर सीसीटीवी चालान करके सीधा घर पर भेजा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को शहर में चैकिंग व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 208 वाहनों के चालान काटे। जिनमें सें ज्यादात बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट की चालान किए गये।
इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा पंचकूला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी की जा रही है। पंचकूला पुलिस डीसीपी मोहित हांडा के निर्देशाें पर ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की पालना करने के लिए स्थानों पर बोर्ड भी लगाये हैं ताकि लोग ट्रैफिक नियम की पालना बारे जागरुक हों। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को व अन्य लोगों को सुरक्षित रखें।